पिता अजय देवगन के साथ निसा ने काटा बर्थडे केक, पहनी ऐसी ड्रेस

अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल हैं.

PC: Instagram

निसा को सोशल मीडिया पर काफी लोग फॉलो करते हैं. 

PC: Instagram

उनके स्टाइल और फैशन के भी फैंस दीवाने हैं. 

PC: Instagram

निसा 20 साल की हो गई हैं और उन्होंने कल अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया. 

PC: Instagram

निसा के बर्थडे का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपने पिता के साथ बर्थडे केक काटती दिखीं.

PC: Instagram

अपनी बर्थडे पार्टी में निसा कैजुअल आउटफिट में नजर आईं.

PC: Instagram

उन्होंने इस दौरान वी-नेक के साथ ग्रे-ह्यूड टॉप और लाइट ग्रे-ह्यूड जॉगर्स पहने हुए थे.

PC: Instagram

निसा ने गले में गोल्ड चेन और हाथ मे गोल्ड ब्रेसलेट पहना था.

PC: Instagram

उन्होंने होठों पर न्यूड लिपस्टिक, लाइट आईशैडो और आईलैशेज लगाए हुए थे. वहीं, बालों को खुला छोड़ा हुआ था. 

PC: Instagram