काजोल की बेटी न्यासा का इतना बदल गया लुक-स्टाइल, हो गई इतनी ग्लैमरस
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन आज के समय में सबसे फेमस स्टारकिड हैं.
न्यासा देवगन बचपन से ही अपने पैरेन्ट्स के साथ स्पॉट की जाती रही हैं.
समय के साथ-साथ न्यासा का लुक पूरी तरह बदल गया है और उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान है.
न्यासा की लेटेस्ट फोटो जो सामने आती हैं वह काफी वायरल होती हैं क्योंकि पुरानी और अभी की फोटोज में काफी अंतर दिखता है.
Pic Credit: urf7i/instagramन्यासा 19 साल की हैं और वह अक्सर अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टीज करती हुई स्पॉट होती हैं.
पहले वह मोटा चश्मा लगाती थीं लेकिन अब नहीं लगातीं. देखा जाए तो न्यासा पहले की अपेक्षा अधिक फिट, खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं.
न्यासा का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई उनका ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहता है.
काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि न्यासा ही उन्हें ब्यूटी-फैशन टिप्स देती रहती हैं.
काजोल ने कहा था, "न्यासा इंटरनेट पर काफी एक्टिव है और वह ब्यूटी-हेल्थ के बारे में काफी नॉलेज रखती है."
काजोल ने आगे कहा था, "न्यासा हफ्ते में कम से कम 3 दिन फेस मास्क लगाती है और मुझे भी ऐसा करने के लिए कहती है."
रिपोर्ट बताती हैं कि न्यासा को एक्सरसाइज करना पसंद है और वह कार्डियो-योग करती हैं.
न्यासा सुबह उठकर सबसे पहले गर्म पानी पीती हैं और उसके बाद अंडे, फ्रूट्स और ओटमील खाती हैं.
लंच में सब्जियां, ग्रीन सलाद, रोटी खाती हैं और डिनर में दाल-रोटी, सब्जी और सलाद लेती हैं.