5 Jan 2023 (Credit: Instagram/Filmykalakar)

काजोल की बेटी न्यासा का इतना बदल गया लुक-स्टाइल, हो गई इतनी ग्लैमरस

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन आज के समय में सबसे फेमस स्टारकिड हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/ajaydevgan)

न्यासा देवगन बचपन से ही अपने पैरेन्ट्स के साथ स्पॉट की जाती रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Viralbhayani)

समय के साथ-साथ न्यासा का लुक पूरी तरह बदल गया है और उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान है.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Viralbhayani)

न्यासा की लेटेस्ट फोटो जो सामने आती हैं वह काफी वायरल होती हैं क्योंकि पुरानी और अभी की फोटोज में काफी अंतर दिखता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

न्यासा 19 साल की हैं और वह अक्सर अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टीज करती हुई स्पॉट होती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

पहले वह मोटा चश्मा लगाती थीं लेकिन अब नहीं लगातीं. देखा जाए तो न्यासा पहले की अपेक्षा अधिक फिट, खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

न्यासा का ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई उनका ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहता है.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/alieva)

काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि न्यासा ही उन्हें ब्यूटी-फैशन टिप्स देती रहती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

काजोल ने कहा था, "न्यासा इंटरनेट पर काफी एक्टिव है और वह ब्यूटी-हेल्थ के बारे में काफी नॉलेज रखती है."

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

काजोल ने आगे कहा था, "न्यासा हफ्ते में कम से कम 3 दिन फेस मास्क लगाती है और मुझे भी ऐसा करने के लिए कहती है."

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

रिपोर्ट बताती हैं कि न्यासा को एक्सरसाइज करना पसंद है और वह कार्डियो-योग करती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

न्यासा सुबह उठकर सबसे पहले गर्म पानी पीती हैं और उसके बाद अंडे, फ्रूट्स और ओटमील खाती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)

लंच में सब्जियां, ग्रीन सलाद, रोटी खाती हैं और डिनर में दाल-रोटी, सब्जी और सलाद लेती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram
(Credit: Instagram/Filmykalakar)