By: Aajtak.in

'वजन कम कर लो...' काजोल ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस तो फैंस बोले, VIDEO

हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 का मुंबई में आयोजन किया गया जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए.

अवॉर्ड में पहुंची

(Credit: Instagram)

फंक्शन के ग्रीन कार्पेट पर कई बॉलीवुड हसीनाओं ने अपना जलवा बिखेरा.

ईवेंट में दिखाया जलवा

(Credit: Instagram)

इन बॉलीवुड हसीनाओं में एक थीं 48 साल की वर्सेटाइल एक्ट्रेस 'काजोल'

(Credit: Instagram)

काजोल ईवेंट में काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन उन्हें अपनी ड्रेस के कारण अनकर्टेबल भी महसूस हुआ.

(Credit: Instagram)

सोशल मीडिया पर काजोल का जब वीडियो आया तो उन्हें ड्रेस के कारण चलने में भी मुश्किल हो रही थी.

(Credit: Instagram)

वायरल वीडियो में काजोल को टाइट कपड़ों और हाई हील्स में संघर्ष करते देखा जा सकता है.

(Credit: Instagram)

कुछ फैंस ने काजोल को टाइट ड्रेस के कारण ट्रोल किया तो कुछ ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी.

(Credit: Instagram)

काजोल ने ईवेंट में पेस्टल गुलाबी रंग की रेशम साड़ी पहनी हुई थी जिस पर मरून कलर के फ्लोरल प्रिंट बने 

(Credit: Instagram)

काजोल ने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

(Credit: Instagram)

रेमेटिक एम्बैलिश्मेंट के साथ आइवरी कलर का कंधे पर जॉर्जेट पल्लू दिया गया था जिसे उन्होंने साटन के कपड़े के बेल्ट से बांधा हुआ था. 

(Credit: Instagram)

काजोल ने लाइट नैचुरल मेकअप किया था और अपने बालों स्ट्रेट करके रखा था जिससे उन्हें गॉर्जियस लुक मिला था.

(Credit: Instagram)