11 Oct 2024
By: Aajtak.in
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल अक्सर अपने चुलबुले अंदाज और फैशन से लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं.
Credit: Yogen Shah
ज्यादातर इवेंट्स में खूबसूरत अंदाज में पहुंचने वाली काजोल जब हाल ही में दुर्गा पूजा पंडाल में फ्लोरल साड़ी में स्पॉट हुईं तो सभी देखते रह गए.
Credit: Yogen Shah
एक्ट्रेस जहां सभी से मिलकर बेहद खुश नजर आईं, वहीं कुछ ऐसा भी जिसने उन्हें गुस्से में डाल दिया.
Credit: Yogen Shah
काजोल दुर्गा पूजा पंडाल में पीच कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर पहुंची थीं. उनकी साड़ी पर पीले और हरे फूले का प्रिंट था, जो उसे खूबसूरत बना रहा था.
Credit: Yogen Shah
काजोल की साड़ी को रॉयल टच देने का काम उनका गोल्डन बॉर्डर कर रहा था. एक्ट्रेस ने साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
Credit: Yogen Shah
एक्ट्रेस ने अपने इस खूबसूरत लुक को गले में चोकर और हाथों में कड़े पहनकर कंप्लीट किया था. उन्होंने बालों की चोटी बनाकर उसमें पीले फूल का गजरा लगाया हुआ था, जो उनकी साड़ी से मैच कर रहा था.
Credit: Yogen Shah
काजोल का मेकअप ऑन-द-पॉइंट था और उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था. एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram/@kajol
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल लोगों के सीटी बजाने से चिड़चिड़ाती हुई नजर आ रही हैं. एक बार को लगता है कि लोग काजोल को देखकर सीटी मार रहे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और है.
Credit: Instagram
लोग पंडाल में सीटी बजा रहे थे, जो काजोल को परेशान कर रहा था. ऐसे में वह गार्ड से कहती नजर आ रही हैं कि ये बंद कराया जाए.
Credit: Yogen Shah