10 Dec 2024
By: Aajtak.in
कपूर खानदान की बेटियों से लेकर बहुएं तक स्टाइल और फैशन में सभी हमेशा नंबर वन रहती हैं.
Credit: Instagram
हालांकि, इनमें एक ननद-भाभी की जोड़ी ऐसी है, जो सभी इवेंट्स में लाइमलाइट चुरा लेती है. यह जोड़ी और कोई नहीं बल्कि करीना कपूर और आलिया भट्ट की है.
Credit: Instagram
करीना और आलिया अक्सर अपने फैशन से सबका दिल जीत लेती हैं. हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ.
Credit: Instagram
दरअसल, पूरा कपूर खानदान पीएम नरेंद्र मोदी को राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के लिए इनवाइट करने दिल्ली के लिए रवाना हुआ.
Credit: Yogen Shah
एयरपोर्ट पर करिश्मा, नीतू, करीना, सैफ से लेकर रणबीर और आलिया भट्ट तक ने बड़े ही स्टाइल से एंट्री मारी.
Credit: Yogen Shah
सभी पारंपरिक लुक में नजर आए, लेकिन करीना और आलिया इस खास दिन पर ट्विनिंग करते दिखे. जहां करीना लाल सूट में नजर आईं, वहीं आलिया को लाल रंग की साड़ी में देखा गया.
Credit: Instagram
ट्रैवल के लिए आलिया ने लाल रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी, जिसे गोल्डन फूलों की कढ़ाई से सजाया गया था.
Credit: Yogen Shah
जहां उनकी पूरी साड़ी पर छोटे-छोटे गोल्डन फूल की कढ़ाई थी, वहीं पल्लू के एंड को फूलों की भारी कढ़ाई से सजाया गया था.
Credit: Yogen Shah
आलिया ने इसे स्लीवलेस मैचिंग ब्लाउज और कानों में ड्रॉप ईयरिंग्स के साथ पेयर किया. उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ था.
Credit: Yogen Shah
वहीं करीना की बात करें तो करीना ने इस खास दिन के लिए लाल रंग का सूट चुना. उनके कुर्ते पर सिल्वर कलर के बड़े-बड़े फूलों का प्रिंट था.
Credit: Yogen Shah
उन्होंने इस कुर्ते को लाल पैंट और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में ईयरिंग्स, हाथों में अंगूठी और घड़ी पहनी.
Credit: Yogen Shah
करिश्मा कपूर को वाइट अनारकली सूट में देखा गया, जिसके किनारे पर सुनहरा गोटा लगा था. करिश्मा की तरह ही नीतू कपूर भी वाइट और गोल्डन अनारकली सूट में स्टाइलिश लगीं.
Credit: Yogen Shah
कपूर खानदान के बेटे रणबीर की बात करें तो उन्होंने इस दिन के लिए ब्लैक सफारी सूट चुना. उनके इस सूट पर वाइट बटन की डीटेलिंग की गई थी.
Credit: Yogen Shah
करीना के पति और कपूर खानदान के दामाद सैफ अली खान भी हैंडसम लगे. उन्होंने वाइट शर्ट और पैंट को बेज कलर की नेहरू जैकेट के साथ स्टाइल किया.
Credit: Yogen Shah