11 DEC 2024
By: Aajtak.in
कपूर खानदान की पहली हीरोइन और राज कपूर की लाडली पोती करिश्मा कपूर 50 साल की उम्र में भी लोगों पर अपना जादू चला रही हैं.
Credit: Instagram/@therealkarismakapoor
उनका जादू जिस तरह उनके फैंस पर 90 के दशक में चलता था, वैसे ही आज के जमाने में चल रहा है.
Credit: Instagram/@therealkarismakapoor
वह इस उम्र में भी स्टाइल और फैशन के मामले में अप टू डेट रहती हैं. आलम ये है कि ऐसे कई मौके देखने को मिलते हैं, जब वह अपनी छोटी बहन करीना को भी टक्कर देती हैं.
Credit: Instagram/@therealkarismakapoor
हाल ही में जब पूरा कपूर खानदान पीएम मोदी को राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के लिए इनवाइट करने पहुंचा तो ऐसा ही कुछ देखने को मिला.
Credit: Instagram
इस दौरान करीना और करिश्मा दोनों ही देसी लुक में नजर आईं. दोनों बहनों का लुक बेहतरीन था. हालांकि करीना भी सस्ते आउटफिट में कुछ कम नहीं लग रही थीं.
Credit: Instagram
करिश्मा ने रॉ मांगो ब्रांड का ऑफ वाइट ऑर्गेंजा कुर्ता सेट पहना हुआ था. उनके कुर्ते पर लगा गोल्डन गोटा उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था.
Credit: Instagram
इस अनारकली कुर्ते को जैकेट स्टाइल में डिजाइन किया गया था. करिश्मा ने इस कुर्ते को शीर प्लाजो और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया.
Credit: Yogen Shah
लोलो ने अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए डायमंड स्टड, अंगूठी और घड़ी पहनी. एक्ट्रेस के खुले बाल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे.
Credit: Instagram
बता दें, करिश्मा के सूट की कीमत 71,600 रुपये बताई जा रही है.
करीना की बात करें तो उन्होंने पीएम से मिलने के लिए देवनागरी ब्रांड का लाल चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट चुना.
Credit: Instagram
उनके इस कुर्ते पर व्हाइट कलर से बड़े बड़े फूल पेंट किए गए थे. गोल गले और 3/4 स्लीव्स वाला ये कुर्ता बहुत सुंदर लग रहा था.
Credit: Instagram
करीना ने इसे मैचिंग पैंट और दुपट्टे के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था.
Credit: Instagram
कानों में झुमके और माथे पर बिंदी लगाकर करीना ने अपना लुक कंप्लीट किया. इस कुर्ता सेट की कीमत 36,500 रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram
यूं तो दोनों कपूर सिस्टर्स अपने अपने लुक में कमाल लग रही थीं, लेकिन सूट के प्राइस के मामले में करिश्मा ने करीना को मात दे दी.
Credit: Instagram