कपल ने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई के ताज लैंड्स एंड में शादी की और वहीं शाम को एक शादी का रिसेप्शन आयोजित किया.
न्यूलीवेड्स करण और द्रिशा एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे. द्रिशा ने लॉन्ग ट्रेल वाला गाउन पहना था जबकि करण ब्लैक टक्सीडो में स्मार्ट लग रहे थे.
रिसेप्शन में बॉडीवुड मूवीज में विलेन का किरदार निभा चुके फेमस एक्टर्स भी नजर आए. ये सूट-बूट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
बॉलीवुड फिल्मों के खूंखार विलेन्स में शामिल प्रेम चोपड़ा ऑल ब्लैक लुक में पार्टी में पहुंचे. उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक ब्लैजर और मैचिंग का पैंट कैरी किया था.
फिल्म ‘कर्मा’ में डॉ. डैंग के नाम से फेमस हुए अनुपम खैर ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया. उन्होंने पार्टी में व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक थ्री पीस सूट पहना था.
फिल्म 'इंसाफ का तराजू' में निगेटिव रोल से फेमस हुए राज बब्बर ब्लैक जोधपुरी बंद गला सूट में नजर आए.
फिल्म 'मैं हूं ना' जैसी कई मूवीज में निगेटिव किरदार निभा चुकी सुनील शेट्टी ने पार्टी में ब्लैक रंग का थ्री पीस सूट पहना था. पेपल-सॉल्ट बियर्ड और बाल ने उनके लुक को इनहेंस किया था.
हैप्पी न्यू ईयर, मिशन कश्मीर जैसी मूवी में नेगिटव किरदार निभा चुके जैकी श्रॉफ ने पार्टी में ब्लैक ब्लैजर के साथ ग्रे पैंट कैरी किया था. लाल टोपी और ब्लैक गॉगल्स ने उन्हें अपना सिग्नेचर स्टाइल दिया था.
फिल्म 'खिलौना' जैसी कई मूवीज में नेगिटिव किरदार निभाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी में व्हाइट-ब्लू लाइनिंग वाली शर्ट के साथ ब्लू जैकेट, पैंट और स्टोल कैरी किया था.