करण देओल की शादी में रणवीर सिंह की बहन ने लूटी लाइमलाइट, अंगूठी पर टिकीं सबकी नजरें

Credit: Instagram

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की द्रिशा आचार्य के साथ शादी हुई.

करण देओल रिसेप्शन

Credit: Instagram

शादी के बाद देओल फैमिली ने रविवार को रिसेप्शन रखा था. जिसमें बी टाउन के कई बड़े-बड़े एक्टर-एक्ट्रेसेस ने शिरकत की. करण और द्रिशा के रिसेप्शन में सभी स्टार्स काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे.

शामिल हुए बॉलिवुड स्टार्स

Credit: Instagram

रिसेप्शन में रणवीर सिंह की बहन और मां भी शामिल हुईं. इस दौरान रणवीर सिंह की बहन रितिका भवनानी की अंगूठी ने सारी लाइमलाइट लूट ली.

रितिका भवनानी

Credit: Instagram

इस दौरान रितिका ने ग्रीन कलर की फ्लावर शेप की अंगूठी पहनी हुई थी. इस अंगूठी के बीच में लाल रंग का मोती लगा हुआ है.

Credit: Instagram

रितिकी की यह अंगूठी उनके आउटफिट के साथ अच्छे से मैच कर रही थी.

Credit: Instagram

रितिका ने ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स पटियाला सूट कैरी किया था. इस सीट में गोल्डन कलर से काम किया था. सूट के गले, बाजू और किनारे पर गोल्डन और ग्रीन कलर का बॉर्डर था.

Credit: Instagram

इस सूट के साथ रितिका ने ग्रीन कलर की साटन की सलवार और ग्रीन कलर का नेट का दुपट्टा कैरी किया हुआ था.

Credit: Instagram

अपने इस आउटफिट के साथ रितिका ने लॉन्ग इयररिंग्स कैरी हुए थे और बालों को सिंपल खुला छोड़ा हुआ था.

Credit: Instagram

इस दौरान रितिका ने ग्रीन कलर की फ्लावर शेप की अंगूठी पहनी हुई थी. इस अंगूठी के बीच में लाल रंग का मोती लगा हुआ है.

Credit: Instagram

वहीं, रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी भी इस दौरान मल्टी कलर सूट में नजर आई. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का दुपट्टा कैरी किया था और गले में नेकलेस पहना हुआ था.

Credit: Instagram