राहा के जन्मदिन में बन-ठनकर पहुंचे करण जौहर के Twins, करीना के छोटे बेटे जेह को दी टक्कर

07 Nov 2024

By: Aajtak.in

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा का बर्थडे बहुत ही धूम धाम से मनाया. 

Credit: Instagram/@poojab

राहा के पेरेंट्स ने अपनी लाडली के बर्थडे में कोई कमी नहीं छोड़ी. स्टार्स ने अपनी राहा के लिए 'जंगल थीम पार्टी' रखी.

Credit: Instagram/@poojab

इस पार्टी में तमाम सेलेब्स और उनके बच्चे शामिल हुए. करीना कपूर खान जहां अपनी भतीजी की पार्टी में छोटे बेटे जेह के साथ पहुंचीं, वहीं करण जौहर अपने बच्चों के साथ.

Credit: Instagram/@poojab

पार्टी में जेह को वाइट शर्ट में देखा गया, जिस पर ब्लैक कलर की स्ट्राइप्स थीं. वह हमेशा की तरह अपनी क्यूट हरकतों से सबका ध्यान खींचने में सफल रहे.

Credit: Yogen Shah

हालांकि, करण जौहर के बच्चे यश और रूही इस पार्टी में जेह पर भारी पड़े. दोनों अपने पिता के साथ गाड़ी में पहुंचे थे.

Credit: Yogen Shah

यश ने नियॉन ग्रीन येलो कलर की टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहना था, वहीं रूही वाइट टी-शर्ट में नजर आईं. 

Credit:Yogen Shah

यश और रूही जिस तरह से कैमरे की ओर मुस्कुरा रहे थे, वह देखने लायक था. दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे.

Credit: Yogen Shah

राहा की पार्टी में यश और रूही का स्टाइल भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Credit: Instagram 

जहां बच्चों का फैशन अप-टू-डेट दिखा, वहीं उनके मम्मी-पापा भी परफेक्ट लगे. जेह की मम्मी करीना को टाई एंड डाई टी-शर्ट में स्पॉट किया गया. वहीं करण को डेनिम शर्ट में देखा गया. वह काफी स्लिम दिखे.

Credit: Yogen Shah