आज आलिया और रणबीर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे.
ये दिन कपूर खानदान के लिए बेहद खास है. इसका अंदाजा करीना की खुशी से लगाया जा सकता है.
भाई की मेहंदी में पहुंची बेबो काफी खुश लग रही थीं. इतना ही नहीं उन्होंने दिल खोलकर पैपराजी को पोज़ भी दिए.
VC:viralbhayaniकरीना ने इस मौके पर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया बेबी ब्लू सॉर्बेट लहंगा पहना था.
लहंगे को करीना ने डायमंड नेकपीस और मैचिंग स्टड इयररिंग के साथ टीमअप किया था.
इस लुक को बेबो ने मिनिमल मेकअप और हाफ-टाइड हेयरस्टाइल से कंप्लीट किया था.
VC:viralbhayaniकरीना के इस खूबसूरत लहंगे की कीमत 5,75,000 रुपए बताई जा रही है. करीना पर ये आउटफिट काफी जंच रहा था.
PC: yogenshahकरिश्मा ने भी इस मौके पर ऑरेंज कलर का सूट पहना था जिसमें वो काफी स्टनिंग लग रही थीं.
PC: yogenshahआलिया-रणबीर की शादी के लिए पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
VC:viralbhayani