अनंत-राधिका की पार्टी में करीना और आलिया का स्वैग, ननद-भाभी ने लूटी लाइमलाइट

भारतीय धनकुबेर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और बिजनसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की तीन दिन की प्री वेडिंग पार्टी कल खत्म हो गई जिसकी चर्चा देश से लेकर विदेश में भी हुई.

इस पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सभी सेलिब्रिटीज, खेल जगत की हस्तियां, देश के बड़े-बड़े बिजनसमैन और विदेशी हस्तियां भी शामिल हुईं.

तीन दिनों तक चली पार्टी में देशी और विदेश मेहमान भी पूरी तरह एथनिक लुक में नजर आए.

इस पार्टी का हिस्सा बनीं आलिया भट्ट और करीना कपूर के लुक की भी खूब चर्चा हुई.

करीना कपूर ने इवेंट के तीसरे दिन गोल्डन आउटफिट पहना था. मअपने लुक को उन्होंने चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया.

एक और तस्वीर में आलिया और करीना एक साथ पार्टी के लिए तैयार होती भी नजर आईं.

वहीं, आलिया भट्ट ने इस दौरान डीप कट ब्लाउज के साथ ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था. 

गले में चोकर, मैचिंग ईयररिंग्स और बिंदी में आलिया का लुक देखते ही बन रहा था.

ननद-भाभी के लुक को लोगों ने काफी पसंद किया. एक यूजर ने लिखा, 'काफी सुंदर लग रही हैं.'