रणबीर कपूर से सोनम तक, करीना-सैफ के बेटे की बर्थडे पार्टी में इस अंदाज में पहुंचे सेलेब्स

Credit: Instagram

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह अली खान का 21 फरवरी को तीसरा बर्थडे था.

3 साल के हुए जेह

Credit: Instagram

इस मौके पर करीना-सैफ ने एक पार्टी की मेजबानी की जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे. 

बर्थडे पार्टी हुई

Credit: Instagram

पार्टी की शोभा बढ़ाने वालों में रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा, सोनम कपूर भी थे. पार्टी में सभी स्टार्स काफी खूबसूरत लग रहे थे. तो आइए जानते हैं किसने क्या पहना.

Credit: Instagram

रणबीर कपूर ने नेबी ब्लू कलर की शर्ट पहनी थी और उसके बेज कलर का पैंट ब्राउन बेल्ट के साथ कैरी किया था. धूप से सेफ्टी के लिए ब्लैक सनग्लास भी पहना था.

रणबीर कपूर

Credit: Instagram

वायरल तस्वीरों में पिता रणबीर और बेटी राहा दोनों ब्लू रंग की ट्विनिंग में नजर आए. राहा ने भी नेवी ब्लू कलर की फ्रॉक पहनी थी.

राहा कपूर

Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा ने पार्टी में व्हाइट कलर की स्ट्रैपी लॉन्ग मिडी ड्रेस पहनी थी. इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

मलाइका अरोड़ा

Credit: Instagram

जेह की बर्थडे पार्टी में सोनम कपूर ने नी लेंथ प्रिंटेड समर ड्रेस पहनी थी. प्रिंटेड ड्रेस पर खजूर के पेड़ के प्रिंट बने थे. साथ में उन्होंने ब्राउन कलर की बैली कैरी की थीं.

सोनम कपूर

Credit: Instagram

सैफ अली खान ने हमेशा की तरह काफी कंफर्टेबल लुक रखा था. उन्होंने व्हाइट लूज पायजामा के साथ नेवी ब्लू कलर का हॉफ स्लीव्स वाला कुर्ता कैरी किया था.

सैफ अली खान

Credit: Instagram

करीना कपूर ने पेरट ग्रीन टीशर्ट को ब्लू डेनिम जींस के साथ कैरी किया था. साथ में ग्रीन कलर की जैकेट भी कैरी की थी. कैजुअल लुक के लिए व्हाइट स्नीकर पेयर किए थे.

करीना कपूर

Credit: Instagram

जेह की बुआ सोहा अली खान ने स्ट्रैपी वी नेकलाइन वाला टॉप कैरी किया था. पर्पल मोतियों की माला और ब्लैक हैंडबैग से लुक कंपलीट किया था.

सोहा अली खान

Credit: Instagram

कुणाल खेमू ने ग्रे लूज जींस के साथ ग्रे-ब्लैक टीशर्ट और व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए थे.

कुणाल खेमू

Credit: Instagram

जेह के बड़े भाई, तैमूर अली खान पार्टी में स्कूल ड्रेस में अपने दोस्तों के साथ पहुंचे थे. तैमूर ने लाइट स्काय ब्लू हॉफ स्लीव्स वाली चैक शर्ट के साथ ब्लू निक्कर कैरी की थी.

तैमूर अली खान

Credit: Instagram