एक्ट्रेस करीना कपूर अपने सुंदरता और एक्टिंग के साथ ही अपनी ड्रेसिंस और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.
Credit: kareena kapoor Instagram
फैशन के मामले में उनका टेस्ट काफी रॉयल और यूनीक है.
Credit: kareena kapoor Instagram
कई मौकों पर अपनी ड्रेसिंग से वो लोगों को हैरान कर देती हैं.
Credit: kareena kapoor Instagram
यूनिसेफ की ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर हाल ही में जेम एंड ज्वैलरी एक्पोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित ज्वैलर्स फॉर होप (जेएफएच) के एक चैरिटी इवेंट में शामिल हुईं.
Credit: social media
इस इवेंट में पपराजी की ली गई तस्वीरों में करीना पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया एक खूबसूरत आइवरी रंग का चिकनकारी कुर्ता सेट पहना हुआ है.
Credit: social media
फुल आस्तीन वाले इस कुर्ते में गोल नेकलाइन, साइड स्लिट, सिल्वर सीक्विन एम्बेलिशमेंट और बॉर्डर पर हाथ से जटिल कढ़ाई की गई थी. सूट के साथ मैचिंग पैंट्स और दुपट्टा था जिस पर काफी वर्क था.
Credit: social media
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिजाइनर सूट की कीमत वेबसाइट पर करीब 31 हजार रुपये बताई गई है.
करीना ड्रेस के साथ जियानविटो रॉसी ब्रांड की महंगी हील्स पहने हुए थीं. क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड वाली इन सैंडल में मेटैलिक सोल, चौकोर ओपन टो और बकल-फास्टनिंग एंकल स्ट्रैप था.
हील्स की कीमत एक शॉपिंग वेबसाइट पर 1,095 डॉलर लिखी हुई है जो भारतीय रुपयों में करीब 91,926 रुपये हैं. हालांकि वेबसाइट पर ये फिलहाल 30 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध हैं.