करीना कपूर खान इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने 2 बच्चों को जन्म देने के बाद भी अपनी फिटनेस मेंटेन की हुई है.
(Credit: Instagram)करीना को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 2 बच्चों की मां हैं और वह 42 साल की हो गई हैं.
(Credit: Instagram)करीना अपनी फिटनेस और टोंड फिगर को मेंटेन करने के लिए क्लीन डाइट लेती हैं एवं योग के साथ एक्सरसाइज भी करती हैं.
(Credit: Instagram)करीना कपूर को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पोर्टी लुक में स्पॉट किया गया.
(Credit: Instagram)करीना ने एयरपोर्ट पर स्पोर्टी लुक के लिए पोलो टीशर्ट, पैंट, कैप पहना था. उनकी ड्रेस की कीमत इतनी कम थी कि आपकी गर्लफ्रेंड भी खरीद ले.
(Credit: Instagram)करीना ने जो पोलो टीशर्ट पहनी थी वह प्यूमा की HER Women's Polo टीशर्ट थी. ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक उसकी कीमत मात्र 2,799 रुपये थी.
(Credit: Instagram)करीना ने जो पैंट पहनी थी वह प्यूमा का HER Women's Pants पैंट थी. ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक उसकी कीमत मात्र 3,999 रुपये थी.
करीना ने साथ में ब्लैक कैप और ब्लैक गॉगल्स लगाया था जिससे उनका कूल और फ्रेश लुक सामने आया था.
करीना ने को-ऑर्ड ड्रेस के साथ कंफर्टेबल प्यूमा स्नीकर्स भी पहने हुए थे.