19 Dec 2024
By: Aajtak.in
करीना कपूर खान ना केवल एक्टिंग बल्कि फैशन के मामले में भी सभी को टक्कर देती हैं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
उनके फैशन और स्टाइल के आगे उनकी बड़ी बहन और 90 के दशक की सुपरस्टार करिश्मा कपूर और नए जमाने की एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पीछे रह जाती हैं.
Credit: Instagram/@lakshmilehr
हाल ही में राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर खानदान ने 'राज कपूर फिल्म फेस्टिवल' का आयोजन किया था.
Credit: Instagram/@lakshmilehr
इस फेस्टिवल के पहले दिन राज कपूर की पोती यानी करीना ने पाकिस्तानी डिजाइनर इकबाल हुसैन के सूट में नवाबी ठाठ दिखाए.
Credit: Instagram/@lakshmilehr
करीना ने आइवरी प्योर कॉटन सिल्क कुर्ता सेट चुना, जिसमें उनका शाही अंदाज सबको बहुत पसंद आ रहा था.
Credit: Instagram/@lakshmilehr
उनका यह कुर्ता जैकेट स्टाइल डिजाइन का था, जिसके किनारों और नेकलाइन पर रस्ट कलर की पाइपिंग और टसल्स लगी थी.
Credit: Instagram/@lakshmilehr
करीना ने जैकेट के नीचे मैचिंग आइवरी टिश्यू इनर शर्ट पहनी थी, जिसकी स्लीव्स पर गोटा वर्क था. यह मिरर और गोटा वर्क इस कुर्ते को शाही बना रहा था.
Credit: Instagram/@lakshmilehr
करीना ने इस कुर्ते को आइवरी सिल्क क्रश प्लाजो और कॉटन सिल्क फैब्रिक का मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. उनके दुपट्टे को बूटियों और रस्ट पाइपिंग से सजाया गया है.
Credit: Instagram/@lakshmilehr
इकबाल हुसैन की आधिकारिक वेबसाइट पर इस कुर्ता सेट की कीमत 95,000 पाकिस्तानी रुपये है, जो भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 28,963 रुपये है.
Credit: Instagram/@lakshmilehr
एक्ट्रेस के लुक की जान उनका जड़ाऊ चोकर नेकलेस रहा, जिसने लाइमलाइट लूट ली. करीना ने गले में हार, हाथों में कड़े और डायमंड रिंग पहनी थी.
Credit: Instagram/@lakshmilehr