बॉलीवुड की 'बेबो' और   अंजलि मर्चेंट ने पहना एक जैसा पोलकी नेकलेस! PHOTOS  

27 Nov 2024

By: Aajtak.in

'बेबो' यानी करीना कपूर खान अपने यूनिक फैशन च्वाइसेज के लिए पहचानी जाती हैं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि उनके जैसा आउटफिट कोई और भी पहने नजर आ जाता है. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

महज आउटफिट्स ही नहीं कुछ दिनों पहले करीना कपूर खान की जैसी जूलरी भी कोई पहने दिखा. यह कोई और नहीं बल्कि राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट हैं.  

Credit: Instagram 

दरअसल, अंजलि मर्चेंट ने राधिका और अनंत की शादी के फंक्शंस में करीना कपूर जैसा पोलकी नेकलेस पहना था.  

Credit: Instagram

दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में करीना को मशहूर डिजाइनर ऋतु कुमार के गोल्डन आउटफिट में देखा गया. 

Credit: Instagram

करीना ने गोल्डन बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस पर गोल्डन लॉन्ग जैकेट पहनी हुई थी. उनका आउटफिट जितना खूबसूरत था उतनी ही उनकी जूलरी. 

Credit: Instagram

एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को पोलकी नेकलेस के साथ पेयर किया, जिसके बीच में गोल्ड का पेंडेंट भी था. 

Credit: Instagram

वहीं अंजलि मर्चेंट की बात करें तो उन्होंने भी डिजाइनर ऋतु कुमार का ही आउटफिट पहना. अंजलि को ब्लू कलर के लहंगे में देखा गया.

Credit: Instagram

अंजलि ने ब्लू लहंगा पहना, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी थी. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अंजलि ने पोलकी नेकलेस, ईयरिंग्स और मांग टीका पहना.

Credit: Instagram

दोनों का डिजाइन देखने में लगभग एक जैसा था, लेकिन अंजलि के नेकलेस में गोल्ड पेंडेंट नहीं था. 

Credit: Instagram