21 Feb 2025
By: Aajtak.in
करिश्मा कपूर और करीना कपूर हर बार अपने स्टाइल और लुक से फैंस का दिल धड़काती हैं. अब जब बात उनके भाई आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी की आई तो उन्होंने अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना दिया.
Credit: Yogen Shah
जी हां, करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने अपने कजन भाई आदर और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी में जब एंट्री मारी तो सब देखते ही रह गए.
Credit: Yogen Shah
दोनों ही मेहंदी सेरेमनी में बिल्कुल 'चांद का टुकड़ा' लग रही थीं. ट्रैडिशनल आउटफिट्स में करीना-करिश्मा इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उन्होंने भाभी आलिया को भी पीछे छोड़ दिया.
Credit: Yogen Shah
सबसे पहले बात करते हैं कपूर खानदान की पहली लेडी सुपरस्टार करिश्मा कपूर की. एक्ट्रेस ने आदर की मेहंदी के लिए रॉ मैंगो ब्रांड का ब्राइट पिंक कलर का रजनीगंधा और अमलतास लहंगा चुना.
Credit: Instagram/@therealkarismakapoor
करिश्मा का लहंगा बहुत खास था. दरअसल, उन्होंने स्कर्ट के साथ ब्लाउज ना पहनकर चाक बंद कुर्ता पहन था. स्कर्ट और कुर्ते को गोल्डन वर्टिकल लाइंस और यूनिक डिजाइन से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@therealkarismakapoor
एक्ट्रेस ने अपने इस 111,600 रुपये के लहंगे को नेकलेस, इयररिंग्स, कड़े पहन कर कंप्लीट किया. इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का पोटली बैग कैरी किया और बालों की चोटी बनाकर परांदा लगाया हुआ था.
Credit: Yogen Shah
करीना इवेंट में सब्यासाची का आउटफिट पहन अपना जादू चलाया. उन्होंने पीकॉक ग्रीन कलर का काफ्तान पहना था. इस आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
उनके कुर्ते पर बड़े-बड़े फूलों का प्रिंट था, जिसकी नेकलाइन और एंड को खूबसूरत कलरफुल बॉर्डर से सजाया गया था.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना ने अपने लुक को मैचिंग लॉन्ग इयररिंग्स पहन कर पूरा किया और अपने बालों को हाफ टाय किया था.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan