RAHA की क्यूटनेस पर भारी पड़े तैमूर-जेह, करीना के शहजादों ने ट्विनिंग कर लूटी महफिल

17 Sep 2024

By: Aajtak.in

कपूर खानदान के बच्चे छोटी सी उम्र में ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

आलिया-रणबीर की लाडली राहा हो या फिर करीना कपूर खान के बेटे तैमूर और जेह, सभी की एक झलक पाने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. 

Credit: Instagram/@YogenShah

लोगों और पैप्स के ये तीनों चहेते बच्चे हाल ही में गणेश चुतर्थी के मौके पर एक ही फ्रेम में नजर आए.

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर कीं, जिसमें पूरा कपूर खानदान नजर आया.

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

करिश्मा... करीना..रणबीर से लेकर रणधीर तक जैसे सुपरस्टार्स के होते हुए भी इस खानदान के बच्चों ने लाइमलाइट लूटी.

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

जहां रणबीर-आलिया की बेटी राहा हरा कुर्ता सेट पहनकर अपने पापा की गोद में बैठी क्यूट लगी, वहीं करीना के बेटे भी स्टाइल और क्यूटनेस के मामले में पीछे नहीं रहे. 

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

करीना और सैफ अली खान के दोनों बेटे तैमूर और जेह एक-दूसरे के साथ ट्विनिंग करते नजर आए.   

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

तैमूर और जेह ने लाइट ब्लू कलर का कुर्ता और वाइट कलर का पायजामा पहना था, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रहे थे.

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

पटौदी खानदान के शहजादों के स्टाइल के साथ ही उनकी क्यूट हरकतें भी सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं.

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

जेह अपनी मां करीना के साथ मस्ती करते और उनके साथ हंसते दिखे, वहीं तैमूर भी अपने भाई को देख खुश होते नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor