'सिंघम अगेन' के ट्रेलर लॉन्च पर 'लेडी सिंघम' का देसी अवतार, चमचमाती कॉरसेट साड़ी में खूबसूरत लगीं करीना 

07 Oct 2024

By: Aajtak.in

आज (07 अक्टूबर 2024),  रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. इस इवेंट में फिल्म के तमाम सितारे पहुंचे.  

Credit: Yogen Shah

इन सितारों में 'लेडी सिंघम' यानी करीना कपूर खान भी थीं, जो सिल्वर कलर की साड़ी में स्पॉट की गईं.  

Credit: Yogen Shah

करीना कपूर खान ने इस खास दिन के लिए सिल्वर कलर की साड़ी को चुना, जिसको आकर्षक बनाने का काम उनका चमचमाता कॉरसेट ब्लाउज कर रहा था. 

Credit: Yogen Shah

करीना ने इस शिमरी साड़ी को खास तरह से ड्रेप किया हुआ था, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था.  

Credit: Instagram

उनके ऑफ-शोल्डर कॉरसेट ब्लाउज पर  स्टोन्स से फूल बने हुए थे, जो एक्ट्रेस के लुक को और ज्यादा शाही बना रहे थे.

Credit: Yogen Shah

करीना की साड़ी के किनारों पर फूलों वाला सिल्वर बॉर्डर था. करीना का यह देसी अवतार बेहद खूबसूरत लगा.

Credit: Instagram

एक्ट्रेस के अपने लुक को डायमंड ईयरिंग्स, रिंग्स और ब्रेसलेट के साथ पूरा किया.

Credit: Yogen Shah

करीना के मेकअप की बात करें तो बेबो ने इस साड़ी के साथ ग्लॉसी मेकअप चुना. न्यूड कलर की लिपस्टिक, आईलाइनर और स्टड बिंदी में करीना कमाल लग रही थीं.

Credit: Yogen Shah

वायरल तस्वीरों और वीडियो में करीना की फिगर बेमिसाल लग रही है, जो उनकी खूबसूरती को निखार रही है.  

Credit: Yogen Shah