बनारसी साड़ी..मॉडर्न ड्रेप में 'हुस्न की मल्लिका' लगीं करीना कपूर, मेकअप- जूलरी देख लट्टू हुए फैंस

19 Sep 2024

By:Aajtak.in

करीना कपूर खान... इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम, जिनके अभिनय, हुस्न और फैशन पर सभी कुर्बान रहते हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

यूं तो करीना हर मौके पर कमाल लगती हैं, लेकिन इस बार जश्न इंडस्ट्री में उनके 25 साल पूरे करने का था. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

अपनी जिंदगी के इस खास मौके को पटौदी खानदान की बहू ने अपनी अब तक की सबसे खूबसूरत आउटफिट पहनकर सेलिब्रेट किया.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस ने इस मौके पर विंटेज बनारसी साड़ी को एकदम अलग अंदाज में ड्रेप किया, जिसमें वह हुस्न की मल्लिका लग रही थीं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना KKK फिल्म फेस्टिवल में अमित अग्रवाल की कस्टम प्री-ओन्ड ब्लैक एंड गोल्डन विंटेज बनारसी साड़ी पहने नजर आईं, जिसे बिना काटे बहुत ही खूबसूरती से ड्रेप किया गया.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

फैशन डीवा करीना कपूर खान को इस ड्रेपिंग स्टाइल ने मॉडर्न टच दिया था. रिया कपूर ने एक्ट्रेस को इस तरह से स्टाइल किया कि सभी उनकी साड़ी से लेकर लुक तक पर लट्टू हो रहे हैं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने अपने लुक को और ज्यादा खास बनाने के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया, जो उनकी साड़ी को 3D लुक देने का काम कर रहा था.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने अपने लुक को और ज्यादा शाही बनाने के लिए नेट के ब्लैक ग्लव्स पहने. उनके ग्लव्स इस स्टाइलिश अंदाज को यूनिक और क्लासी बना रहे थे.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अनकट लेबल की जूलरी पहनी. उन्होंने गले में चांद पेंडेंट, इयरिंग्स और अंगूठी कैरी की थी.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

जिस एक चीज ने सबका ध्यान खींचा वह यह था कि करीना ने दोनों कानों में अलग अलग चांद इयरिंग्स पहने थे. मतलब साफ है करीना भी ईशा अंबानी के मिसमैच्ड फैशन ट्रेंड में शामिल हो गई हैं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना के लुक को परफेक्ट उनका ऑन पॉइंट मेकअप और हेयरस्टाइल बना रहा था. उनकी काली बिंदी उनके चेहरे की रंगत और ज्यादा बढ़ा रही थी. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

अब करीना का यह मॉडर्न मगर एलिगेंट लुक देखकर कहना तो बनता है कि वह सच में इंडस्ट्री की फैशन डीवा हैं, जो 43 की उम्र में भी करोड़ों को स्टाइलिंग टिप्स दे सकती हैं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan