बैंगनी मधुबनी लहंगे में करीना ने दिखाए नवाबी ठाठ, कड़े और नेकलेस पहन लुक में लगाया अफगानी तड़का

14 Oct 2024

By: Aajtak.in

करीना कपूर खान एक ऐसा नाम है जो बॉलीवुड के साथ ही फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाने में सफल रहा है.  

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना का वेस्टर्न से लेकर पारंपरिक अंदाज तक लोगों के दिलों में उतर जाता है.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

हाल ही में बेबो को अनामिका खन्ना के चटक बैंगनी रंग के डिजाइनर लहंगे में स्पॉट किया गया. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना का यह लहंगा मधुबनी पेंटिंग से इंस्पायर्ड था, जिस पर रंग-बिरंगे धागों से कढ़ाई की गई थी.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस ने कढ़ाईदार लहंगे को मैचिंग ब्लाउज और बैंगनी रंग के दुपट्टे के साथ पेयर किया था, जिस पर छोटी-छोटी बूटियां बनी थी.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

बैंगनी लहंगे के साथ करीना ने ऑक्सीडाइज्ड काठियावाड़ी जूलरी पहनी, जो इस लुक को और भी कमाल बना रहा था. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

बेबो ने लहंगे के साथ हसुली, झांझर नेकलेस, अंगूठी, ईयररिंग और हेयरपिन पहनी थी. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

ट्रेडिशनल गुजराती स्टाइल का हैंड चूड़ा ब्रेसलेट भी एक दम क्लासी लग रहा था.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस का ऑन पॉइंट मेकअप उनके लुक को रॉयल बना रहा था. उन्होंने इस लुक को बिंदी लगाकर कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan