02 JAN 2025
By: Aajtak.in
करीना कपूर खान इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जो देसी से लेकर वेस्टर्न लुक तक में सबको मात देता है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
वह 44 साल की उम्र में भी अपने फैशन से आज कल की नौजवान एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
अपने दादा राज कपूर की 100वीं जयंती पर आइवरी सिल्क सूट पहन देसी लुक में नजर आईं करीना को हाल ही में सिजलिंग अवतार में देखा गया.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
उन्होंने अपने इस बोल्ड और स्टनिंग रेड लुक से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह Poo के किरदार को लोगों के दिलों-दिमाग में जिंदा रखने में हमेशा सफल रहेंगी.
Credit: Instagram/@tanghavri
सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने हाल ही करीना के लेटेस्ट रेड लुक की फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया.
Credit: Instagram/@tanghavri
करीना इन तस्वीरों में रेड कलर का ब्लेजर और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. उनके डबल-ब्रेस्टेड ब्लेजर की वी-नेकलाइन और फुल स्लीव्स उसे स्टाइलिश बना रही थी.
Credit: Instagram/@tanghavri
करीना ने मैचिंग थाई-हाई स्लिट मैक्सी स्कर्ट के साथ लुक को कंप्लीट किया, जो उनके मोनोक्रोमैटिक लुक को एलिवेट कर रहा था.
Credit: Instagram/@tanghavri
एक्ट्रेस का यह आउटफिट Kameya ब्रांड का है, जिसकी कीमत 5,998 तुर्की लीरा (TRY) है, जो लगभग 26,691 रुपये है.
Credit: Instagram/@tanghavri
उन्होंने अपने लुक को रूबी ड्रॉप इयररिंग्स, रिंग्स और एनिमल-प्रिंट लूबाउटिन पंप हील्स के साथ कंप्लीट किया. उनका ग्लॉसी मेकअप और खुले बाल उनके लुक को और ज्यादा बोल्ड बना रहे थे.
Credit: Instagram/@tanghavri