'गुलदस्ता लग रही हो...', करीना कपूर ने पहनी फूलों वाली ड्रेस तो फैंस बोले, जानें कीमत

30 August 2024

Credit: Instagram/lyst

करीना कपूर खान बेहतरीन स्टाइल आइकन हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह 2 बच्चों की मां हैं.

बेबो का फैशन गेम हमेशा बेहतरीन रहता है, चाहे वह साड़ी पहन रही हों या पैंटसूट. हाल ही में उन्हें इवेंट में एक खूबसूरत फ्लोरल-प्रिंटेड ड्रेस में देखा गया जिसमें वह काफी अच्छी लग रही थीं.

करीना की शानदार मैक्सी ड्रेस बारिश के मौसम के हिसाब से काफी अच्छी लग रही थी.

करीना की इस ड्रेस को स्ट्रेच जर्सी फैब्रिक से बनाया गया था जो स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी थी.

मैक्सी ड्रेस में शॉर्ट नेकलाइन, फुल स्लीव्स और फ्लेयर्ड बॉटम थी जो उसके कंफर्ट और लग्जरी लुक को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई थी. 

करीना की ड्रेस में सबसे खास बात थी ब्लैक ड्रेस पर बने हुए ऑरेंज फ्लोरल प्रिंट जो उनके लुक को और भी खास बना रहे थे. 

Credit: Instagram/lyst

करीना  का लुक स्टाइल और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था जो गर्ल्स अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. करीना का यह आउटफिट ME+EM ब्रांड का था जिसकी कीमत 21,529 रुपये (£195.00) है.

Credit: Instagram/lyst

करीना ने इस ड्रेस को मिनिमल एसेसरीज के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपने लुक को मेटैलिक रेड क्रिस्चियन लुबोटिन हील्स के साथ पेयर किया जो उनकी ड्रेस के साथ पूरी तरह से मेल खा रहा था. 

न्यूड आईशैडो, मस्कारा-कोटेड लैशेज, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश्ड चीक्स, ग्लोइंग हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक के कॉम्बिनेशन से करीना ने परफेक्ट लुक पाया था. उन्होंने बालों में सॉफ्ट कर्ल बनाए हुए थे.