28 Nov 2024
By: Aajtak.in
करीना कपूर खान की बुआ के बेटे आदर जैन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ रोका किया.
Credit: Instagram/@kajolrpaswwan
आदर और अलेखा की रोका सेरेमनी में पूरे कपूर खानदान ने शिरकत की और खूब एंजॉय किया.
Credit: Instagram/@kajolrpaswwan
रोका सेरेमनी की वायरल तस्वीरों में यूं तो सभी खूबसूरत लगे, लेकिन करीना कपूर की होने वाली भाभी अलेखा का फैशन सब पर भारी पड़ा.
Credit: Instagram/@kajolrpaswwan
अलेखा ने अपनी रोका सेरेमनी के लिए वाइट साड़ी को चुना. करीना कपूर की होने वाली भाभी की साड़ी वाइट कलर की बेशक थी, लेकिन बहुत ही स्टाइलिश थी.
Credit: Instagram/@kajolrpaswwan
अलेखा की वाइट साड़ी के अपर पोर्शन पर प्लीट्स बने थे और उसमें मोती लगाकर नॉट वाला डिजाइन बनाया गया था.
Credit: Instagram/@kajolrpaswwan
साड़ी की प्लीट्स और पल्लू पर भी वाइट मोती अटैच किए गए थे, जो इसे और ज्यादा गॉर्जियस लुक दे रहे थे.
Credit: Instagram/@kajolrpaswwan
अलेखा ने इस साड़ी को गोल गले के डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो मोतियों से सजा था.
Credit: Instagram/@kajolrpaswwan
आदर जैन की दुल्हनिया ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मोतियों वाला लेयर्ड नेकलेस, ब्रेसलेट, ईयरिंग्स पहने. इसके साथ ही उनके हाथों में उनकी डायमंड इंगेजमेंट रिंग भी नजर आई.
Credit: Instagram/@kajolrpaswwan
अलेखा के मेकअप और स्टाइलिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Credit: Instagram/@kajolrpaswwan
इस वीडियो में वह खिलखिलाकर हंसती स्टाइलिंग और मेकअप कराती नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@kajolrpaswwan