23 Sep 2024
By: Aajtak.in
पटौदी खानदान की बेगम और अभिनेत्री करीना कपूर खान का लेटेस्ट लुक देख सभी वाह-वाह कर रहे हैं.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए हाल ही में एक इवेंट में पहुंची करीना कपूर खान ने अमित अग्रवाल की विंटेज बनारसी साड़ी पहनी थी.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
यूं तो बनारसी साड़ी ज्यादातर सभी एक्ट्रेस कभी ना कभी पहनती हैं, लेकिन करीना ने इसे एकदम अलग हटकर अंदाज में पहना था.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
अमित अग्रवाल और उनकी टीम ने इस ब्लैक और गोल्डन विंटेज बनारसी साड़ी को बहुत ही सावधानी और मेहनत से ड्रेप किया, जो इसे खास बनाता है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
खास बात यह है कि अग्रवाल ने साड़ी पर बिना कैंची चलाए केवल और केवल प्लीटिंग तकनीक का इस्तेमाल करके करीना के लिए यह आउटफिट बनाया.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
अग्रवाल के अनुसार, उन्हें करीना का यह विंटेज साड़ी आउटफिट बनाने के लिए तकरीबन 200 घंटों का समय लगा.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
इस आउटफिट को रिया कपूर ने इतनी खूबसूरती से स्टाइल किया था कि सभी देखते ही रह गए.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना ने साड़ी के साथ 3D ब्लाउज कैरी किया. इसके ऊपर से आया ट्विस्टिड पल्लू साड़ी को मॉडर्न टच दे रहा था.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
एक्ट्रेस ने अपने लुक को रॉयल टच देने के लिए नेट के ब्लैक ग्लव्स पहने थे.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना के लुक की तरह उनकी जूलरी भी बहुत यूनिक थी. उन्होंने अनकट जूलरी ब्रांड का चांद नेकलेस, ईयरिंग्स और अंगूठी पहनी थी.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना का मेकअप उनके लुक की तरह ही परफेक्ट था. उन्होंने मेसी बन, माथे पर काली बिंदी और न्यूड लिपस्टिक के साथ लुक को स्टाइल किया था.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan