04 Sep 2024
By: Aajtak.in
कपूर खानदान की बेटियों में से एक करीना कपूर खान का बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जलवा देखने को मिलता है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना की एक्टिंग के साथ ही उनके फैशन और खूबसूरती की भी चर्चा होती रहती है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना जितनी सुंदर मेकअप में लगती हैं उनका नो मेकअप लुक भी उतना ही खूबसूरत होता है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
हाल ही में करीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उनका नोे-मेकअप लुक नजर आया.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना तस्वीरों में मिरर सेल्फी लेती दिखीं. उन्होंने वाइट शर्ट और जींस पहनी हुई है, जो कैजुअल लुक के लिए एकदम परफेक्ट है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना की शर्ट पर लाइनिंग वाला पैटर्न है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना तस्वीरों में मिरर सेल्फी लेते हुए स्टाइलिश पोज दे रही हैं. उन्होंने अपने बालों को एक तरफ पकड़ा हुआ है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना के चेहरे पर बिना मेकअप भी ग्लो साफ नजर आ रहा है.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
इन तस्वीरों को देखकर करीना को नैचुरल ब्यूटी कहना गलत नहीं होगा.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan