26 Dec 2024
By: Aajtak.in
ज्यादातर सेलेब्स की तरह करीना कपूर खान ने भी अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस बड़ी धूम-धाम से मनाया.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
एक्ट्रेस ने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ क्रिसमस पर भरपूर मस्ती की, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
करीना कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में सैफ अपने बेटों तैमूर और जेह को गिफ्ट्स देते दिखे, जिन्हें देखकर उनके चेहरे खिल उठे.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
सैफ अली खान यूं तो सैंटा वाली ड्यूटी निभा रहे थे, लेकिन उन्होंने वाइट कुर्ता-पयजामा और ब्लैक एंड गोल्डन नाइट रोब पहना हुआ था.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
वहीं करीना भी ग्रे कलर के नाइट सूट में दिखाई दीं. क्रिसमस ईव पर नाइट सूट में दिखीं करीना ने क्रिसमस वाले दिन वाइट कलर का स्वेटर पहना, जिस पर रेड कलर से रेनडीयर बने थे.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
अब बात करते हैं करीना और सैफ के शहजादों की. तैमूर और जेह क्रिसमस ईव पर ट्विनिंग करते नजर आए.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
तैमूर और जेह ने रेड कलर की स्वेटशर्ट और लोवर पहना हुआ था. उन दोनों के ही लोवर पर ब्लैक चेक पैटर्न था.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
दोनों भाई गिफ्ट्स को देखकर खुशी से मस्ती करते और झूमते नजर आए.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan
हालांकि, हमेशा की तरह फोटो डंप की हाइलाइट करीना का छोटा बेटा जेह रहा. जेह के फेस एक्सप्रेशंस ऐसे थे कि उन्हें देखकर किसी को भी हंसी आ जाए.
Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan