सास शर्मिला टैगोर के साथ ट्विनिंग करती दिखीं करीना कपूर, पहने मैचिंग आउटफिट्स

14 फरवरी को जहां पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मनाने में बिजी थी, एक्ट्रेस करीना कपूर अपना फैमिली टाइम एंजॉय कर रही थीं.

सोशल मीडिया पर ननद सबा पटौदी ने भाभी करीना की कुछ फोटोज शेयर की हैं. 

फोटो में सास शर्मिला टैगोर और बेटे जेह के साथ नजर आ रही हैं करीना. 

फोटो में करीना और शर्मिला टैगोर ने मैचिंग ग्रीन आउटफिट पहना है. करीना ने टील ग्रीन कलर की शर्ट और पैंट पहनी है वहीं, सास शर्मिला ने ग्रीन कलर का कुर्ता और ग्रे कलर की लेगिंग्स पहनी. 

जेह ने भी पहनी थी ग्रीन टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स.

करीना कपूर का फैशन सेंस काफी जबरदस्त है. आइए देखते हैं उनकी कुछ स्टाइलिश फोटोज. 

इस फोटो में करीना पिंक कलर की सीक्विन साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ करीना ने लॉन्ग इयररिंग्स पहने हुए हैं.

इस फोटो में करीना ने डार्क पर्पल कलर का ब्लेजर और फॉर्मल पैंट पहनी है इसके अंदर बेबो ने ब्लैक कलर की नेट वाली ब्रा पहनी है.

इस फोटो में करीना ने  डार्क ग्रीन कलर का सीक्विन हाई-स्लिट गाउन पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने पर्ल और हरे रत्न का नेकपीस पहना है.

इस फोटो में करीना बेटे जेह के साथ नजर आ रही हैं. करीना ने ब्लू डेनिम की शर्ट और जैकेट, ब्लैक जींस और ब्लैक कलर के बूट्स पहने हुए हैं.

इस फोटो में करीना ने डार्क ग्रीन कलर की लॉन्ग जैकेट पहनी है साथ में ब्लैक कलर के बूट्स पहने हुए हैं.