नंगे पैर ईशा अंबानी के इवेंट में पहुंचीं करीना कपूर, डीप नेक आउटफिट में लगीं कमाल, VIDEO

14 Nov 2024

By: Aajtak.in

पटौदी खानदान की बेगम और एक्ट्रेस करीना कपूर खान बीते दिन टीरा ब्यूटी स्टोर लॉन्च इवेंट में पहुंचीं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

इवेंट में करीना ऊपर से नीचे तक टिप-टॉप बनकर पहुंची थीं, लेकिन एक पल ऐसा आया जब पटौदी खानदान की बहू को नंगे पैर देखा गया. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, करीना बहुत थोड़ी देर के लिए बिना हील्स के नजर आईं.

Credit: Instagram 

करीना के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इवेंट में टॉम फोर्ड का डिजाइन किया हुआ ब्लैक आउटफिट पहनकर पहुंची थीं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

उनके आउटफिट में एक ऑफ-द-शोल्डर डीप नेक सिल्क जैकेट थी, जिसमें सामने की तरफ बटन लगे थे.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

इस जैकेट की ट्रिम्स पर एक रफल्ड डिजाइन था और सामने की ओर कैस्केडिंग रिबन टाई लगी है.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने इस सिल्क जैकेट को बॉडी-हगिंग स्कर्ट, ब्लैक स्टॉकिंग्स और ब्लैक पंप हील्स के साथ स्टाइल किया. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने अपने लुक को हीरे-पन्ने की जूलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने गले में चोकर, ईयरिंग्स और अंगूठियां पहनी थीं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

करीना ने अपने बालों को साइड की मांग निकलाकर खुला छोड़ा हुआ था. एक्ट्रेस का पार्टी मेकअप उनके लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहा था.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan