30 हजार के सूट में दिखा कपूर खानदान की बेटी का ठाठ, तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर

20 Aug 2024

By: Aajtak.in

करीना कपूर खान त्योहारों पर पारंपरिक अंदाज में दिखाई देती हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

उनका फैशन हर अवसर के अनुसार अप-टू-डेट रहता है और वह लोगों को अपने स्टाइल से प्रभावित भी करती हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर बेबो का स्टाइलिश अवतार फैंस के सामने आया. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

करीना कपूर खान ने राखी के मौके पर रानी पिंक कलर का कुर्ता सेट पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती निखरकर सामने आ रही थी. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

सिल्क फैब्रिक से बना कुर्ता सेट लूज फिट था और इसके गले पर गोल्डन कलर की हैंड एम्ब्रॉयड्री वाला सीक्वेंस बॉर्डर था.

Credit: Instagram/@varindertchawla

उन्होंने कुर्ते को मैचिंग सिल्क पैंट के साथ पेयर किया था, जिस पर हाथ से कढ़ाई भी की गई थी. 

Credit: Instagram/@saraalikhan95

करीना ने लुक को मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे और जूती पहनकर पूरा किया. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s

करीना का यह कुर्ता सेट BRIH ब्रांड का है और इसकी कीमत 30,800 रुपये है. 

Credit: Instagram/@saraalikhan95

उन्होंने अपने लुक को गोल्डन स्टड इयररिंग्स, ब्लैक सनग्लासेज, सब्यसाची स्लिंग बैग के साथ कंप्लीट किया. 

Credit: Instagram/@yogenshah_s