करीना का स्टाइल देख कोई उन्हें नहीं कहेगा जेह-तैमूर की मम्मी, रेड-ब्लैक ड्रेस में लगीं स्टाइलिश क्वीन

01 JAN 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन करीना कपूर खान 44 की उम्र में भी लोगों को लगातार फैशन गोल्स दे रही हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

शादी-पार्टीज से लेकर बड़े बड़े इवेंट्स तक में अपने फैशन चॉइस से चर्चा में आ जाने वाली करीना एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

वह अपने बेटे तैमूर को सपोर्ट करने के लिए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे पर पहुंची थीं. फंक्शन में करीना का स्टाइलिश अवतार देख ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि वह दो बच्चों की मम्मी हैं.

Credit: Instagram 

एक्ट्रेस इवेंट में रेड-ब्लैक ड्रेस पहने पहुंची थीं. इस ड्रेस को कटआउट प्रिंटेड क्रेप डी चाइन रैप ड्रेस कहा जा रहा है. 

Credit: Yogen Shah

ड्रेस का बेस ब्लैक था और उसपर रेड कलर की स्ट्राइप्स वाला पैटर्न था. रैप स्टाइल होने के कारण यह ड्रेस करीना की बॉडी पर परफेक्टली फिट हो रही थी. 

Credit: Yogen Shah

एक्ट्रेस इसे कमर पर आगे की तरफ नॉट बनाकर बांधा हुआ था. कॉलर नेकलाइन के साथ ड्रेस में दी गई पॉकेट्स इसे और ज्यादा स्टाइलिश बना रहा था. 

Credit: Yogen Shah

करीना की ड्रेस में फुल स्लीव्स है, लेकिन उसमें कट वाला डिजाइन है. एक्ट्रेस ने इसे गले में ब्लैक मफलर और कानों में ग्लोडन हूप्स पहनकर कंप्लीट किया. इसकी कीमत 55,660 रुपये बताई जा रही है.

Credit: Website

करीना ने अपनी ड्रेस के साथ Givenchy ब्रांड के ब्लैक लेदर बूट्स पहने, जिनकी कीमत 68,088 रुपये है. हाथ में hermes ब्रांड का गोल्ड फिनिश ब्लैक हैंडबैग लिया हुआ था. 

Credit: Yogen Shah

उनका सटल मेकअप और खुले बाल करीना के लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Credit: Yogen Shah