कपूर खानदान की बेटी ने कॉपी किया कैटरीना कैफ का आउटफिट, दिया 'बेबो' ट्विस्ट, जानें कीमत

26 Nov 2024

By: Aajtak.in

कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर खान अपने स्टाइल और फैशन से सबको गोल्स देती हैं. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

वह अपना यूनिक स्टाइल बनाने के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें कैटरीना कैफ जैसे सेम आउटफिट में देखा गया.

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

बेशक करीना ने कैटरीना जैसा आउटफिट पहना हो, लेकिन उन्होंने इसे अपना एक ट्विस्ट देकर बिल्कुल अलग बना दिया. 

Credit: Instagram 

करीना कपूर ने अपने कजिन आदर जैन की रोका सेरेमनी में मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे की हरे रंग की एबिजिनी-प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी पहनी.  

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

80,000 रुपये की इस साड़ी पर गोटापट्टी और सीक्वेंस का काम किया गया था, जो इसे खूबसूरत लुक दे रहा था. 

Credit: Website

करीना ने इस साड़ी को स्वीटहार्ट नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. 

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

उन्होंने अपने इस पार्टी लुक को रेड बीडेड चोकर के साथ पहना, जिसके बीच में गोल्ड का जड़ाऊ पेंडेंट था.  

Credit: Instagram/@kareenakapoorkhan

जहां करीना ने अनीत डोंगरे के इस प्रिंट को साड़ी के रूप में पहना, वहीं कैटरीना ने इसे दीवाली पर लहंगे के रूप में पहना था. 

Credit: Instagram 

कैटरीना के इस ब्लू कलर के लहंगे की कीमत 1,10,000 रुपये थी. इस लहंगे पर भी गोटा पट्टी, जरदोजी और सीक्वेंस का काम था, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था. 

Credit: Website