अंबानी के फंक्शन में करीना ने गुलाबी साड़ी पहन लूटी महफिल, लुक हो गया वायरल

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रहा है.

 इस इवेंट में देशी-विदेशी सेलिब्रिटीज और वीआईपी मेहमान शामिल हो रहे हैं. 

इस वेडिंग बैश के पहले दिन करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों, तैमूर और जेह के साथ शामिल हुए. 

इस इवेंट में करीना कपूर के लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया.

इवेंट से सामने आई तस्वीर में सैफ, करीना और तैमूर एक साथ पोज देते नजर आए. इस दौरान करीना ने मोव कलर की साड़ी पहनी हुई थी जबकि सैफ और तैमूर ब्लैक सूट में नजर आए.

उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग शेड के स्लीवलेस कॉर्सेट-स्टाइल एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहना था. 

एम्बेलिश्ड साड़ी में काफी बारीक वर्क था जो देखने में बेहद सुंदर लग रहा था. इसके साथ उन्होंने गले में मैचिंग चोकर और कानों में सुंदर ईयररिंग्स पहने हुए थे. साथ में पर्स कैरी किया था. 

उन्होंने काफी मिनिमल मेकअप किया था. उन्होंने न्यूड लिप्स के साथ ब्लश और आंखों पर आईलाइनर लगाया था जबकि बालों को खुला छोड़ा था.

देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रहा है.