हैंड-पेंटेड लाल सूट पहन खूबसूरत लगीं कपूर खानदान की लाडली, इतनी है करीना के सूट की कीमत   

12 Dec 2024

By: Aajtak.in

फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान का इतिहास बहुत पुराना रहा है. पृथ्वीराज कपूर ने जिस घराने की नींव रखी थी उसे शोमैन राज कपूर, उनके बेटों और पोते-पोतियों ने बड़ी शान से आगे बढ़ाया है.

Credit: Yogen Shah

इस साल राज कपूर की 100वीं जयंती है, जिसे खास बनाने के लिए राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए कपूर खानदान पीएम मोदी को इसका न्योता देने दिल्ली पहुंचा था.

Credit: Yogen Shah

ऐसे में करिश्मा से लेकर आलिया-रणबीर समेत पूरा कपूर खानदान देसी अवतार में नजर आया. इन सभी के बीच कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर के स्टाइल ने सबका ध्यान आकर्षित किया.

Credit: Yogen Shah

करीना कपूर ने इस खास दिन के लिए देवनागरी ब्रांड का लाल रंग का चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट चुना, जो हैंड पेंटेड है. 

Credit: Yogen Shah

गोल नेकलाइन और 3/4 स्लीव्स वाले करीना के लाल कुर्ते पर वाइट कलर से बड़े-बड़े फूलों को पेंट किया गया है. 

Credit: Yogen Shah

करीना के कुर्ते की स्लीव्स पर भी वाइट फूल बने थे, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. करीना ने इस कुर्ते को मैचिंग दुपट्टे और पैंट के साथ पेयर किया. 

Credit: Yogen Shah

एक्ट्रेस के इस कुर्ता सेट की कीमत 36,500 रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Yogen Shah

करीना ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने बालों को खुला रखा और जूलरी के नाम पर कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग्स पहने. 

Credit: Yogen Shah

एक्ट्रेस ने माथे पर बिंदी लगाकर और जूतियां पहनकर अपने इस देसी लुक को कंप्लीट किया.

Credit: Yogen Shah