रणबीर-आलिया की शादी में
करीना-रिद्धिमा पर टिकी सबकी निगाहें
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हो चुकी है. शादी में कई स्टार्स और वीआईपी पहुंचे.
(Image credit: Instagram/aliabhatt)शादी में वैसे तो कई सेलेब्स पहुंचे लेकिन सभी की निगाहें कुछ खास स्टार्स पर रहीं.
रणबीर-आलिया की शादी में सारी महफिल करीना कपूर और रिद्धिमा कपूर ने लूट ली.
करीना-रिद्धिमा का लुक देखने लायक था.
करीना कपूर खान ने शादी में मनीष मल्होत्रा की क्लासिक जरी एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा डिजाइनर साड़ी पहनी थी.
करीना कपूर ने मैचिंग की ज्वेलरी भी पहनी थी, जिसने उनके लुक में 4 चांद लगा दिए थे.
करीना शादी में पति सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं.
रिद्धिमा कपूर ने फेमस फेशन डिजाइनर अबू जानी द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था.
रिद्धिमा ने मंडला स्कर्ट पहना था, जिसमें हाथ से गोल्ड मिरर जरदोजी का काम किया गया था.
रिद्धिमा के क्रिस्टल और टैसल ब्लाउज ने उनके लुक को पूरा किया था. उनकी ज्वेलरी भी काफी खूबसूरत थी.