43 की उम्र में गजब ढा रहीं करीना कपूर, लाखों के कपड़े पहन पहुंची शाहरुख की पार्टी में

Credit: Instagram/Filmfare

करीना कपूर खान इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने 2 बच्चों को जन्म देने के बाद भी अपनी फिटनेस मेंटेन की हुई है.

फिट एक्ट्रेस हैं करीना

Credit: Instagram

करीना को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 2 बच्चों की मां हैं और वह 42 साल की हो गई हैं.

2 बच्चों की मां

Credit: Instagram

करीना अपने टोंड फिगर के कारण हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

Credit: Instagram

2 नवंबर को करीना कपूर शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं, जहां उनका लुक देखने लायक था.

Credit: Instagram

करीना ने शाहरुख की बर्थडे पार्टी के लिए अपने लुक पर लाखों रुपये खर्च किए थे. उस कीमत में एक शानदार कार आ जाए. करीना ने पार्टी में ब्रैंडन मैक्सवेल की कैस्केड फ्रंट सिल्क ड्रेस पहनी थी. 

Credit: Instagram

ब्रैंडन मैक्सवेल सिल्क स्लिप ड्रेस कैस्केड फ्रंट डिटेल के साथ स्ट्रैपलेस नेकलाइन, बैक जिप और फ्रंट स्लिट हाई-लो हेम के साथ आती है.

Credit: Instagram

करीना की इस ड्रेस की कीमत करीब $2495 यानी 2.07 लाख रुपये के आसपास है.

Credit: Instagram

ड्रेस के साथ करीना ने बेहद खूबसूरत सैंडल भी कैरी किए थे जो जियानविटो रॉसी ब्रांड के रिबन कैंडी सैंडल थे. इनकी कीमत करीब $542 यानी 45 हजार के आसपास है.

Credit: Instagram

करीना ने अपने साथ एक छोटा सा हैंडबैग भी कैरी किया था जो बोटेगा वेनेटा ब्रांड का नॉट लेदर क्लच बैग था. इस बैग की कीमत भारतीय रुपयों में 3.04 लाख रुपये बताई जा रही है.

Credit: Instagram