करीना कपूर खान इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने 2 बच्चों को जन्म देने के बाद भी अपनी फिटनेस मेंटेन की हुई है.
Credit: Instagram
करीना को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 2 बच्चों की मां हैं और वह 42 साल की हो गई हैं.
Credit: Instagram
करीना अपने टोंड फिगर के कारण हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
Credit: Instagram
2 नवंबर को करीना कपूर शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं, जहां उनका लुक देखने लायक था.
Credit: Instagram
करीना ने शाहरुख की बर्थडे पार्टी के लिए अपने लुक पर लाखों रुपये खर्च किए थे. उस कीमत में एक शानदार कार आ जाए. करीना ने पार्टी में ब्रैंडन मैक्सवेल की कैस्केड फ्रंट सिल्क ड्रेस पहनी थी.
Credit: Instagram
ब्रैंडन मैक्सवेल सिल्क स्लिप ड्रेस कैस्केड फ्रंट डिटेल के साथ स्ट्रैपलेस नेकलाइन, बैक जिप और फ्रंट स्लिट हाई-लो हेम के साथ आती है.
Credit: Instagram
करीना की इस ड्रेस की कीमत करीब $2495 यानी 2.07 लाख रुपये के आसपास है.
Credit: Instagram
ड्रेस के साथ करीना ने बेहद खूबसूरत सैंडल भी कैरी किए थे जो जियानविटो रॉसी ब्रांड के रिबन कैंडी सैंडल थे. इनकी कीमत करीब $542 यानी 45 हजार के आसपास है.
Credit: Instagram
करीना ने अपने साथ एक छोटा सा हैंडबैग भी कैरी किया था जो बोटेगा वेनेटा ब्रांड का नॉट लेदर क्लच बैग था. इस बैग की कीमत भारतीय रुपयों में 3.04 लाख रुपये बताई जा रही है.
Credit: Instagram