करीना कपूर अपने बोल्ड फैशन च्वॉइस के लिए जानी जाती हैं. लोग उनके फैशन सेंस की खूब तारीफ करते हैं लेकिन कई बार करीना को अपने कपड़ों के लिए ट्रोल भी होना पड़ता है.
करीना को हाल ही में अपने बुने हुए लेयर्ड शर्ट के लिए सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. करीना कपूर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जहां वो हमेशा की तरह खूबसूरत लगीं.
इस दौरान उन्होंने बेहद महंगा बुना हुआ लेयर्ड शर्ट पहन रखा था. लेयर्ड शर्ट को करीना ने डेनिम पैंट के साथ पेयर किया था.
करीना ने अपने लुक को सफेद स्नीकर्स, काले हैंडबैग और काले चश्मे के साथ कंप्लीट किया था.
करीना के स्ट्रिप्ड ब्लू शर्ट के ऊपर ग्रे रंग का बुना हुआ लेयर चिपका हुआ है. शर्ट को यूनिक लुक देने के लिए बुनाई को एकाध जगह से काटकर डिजाइन बनाया गया है.
यह लेयर्ड शर्ट Maison Margiela ब्रांड की है जिसकी कीमत 1,200 यूरो यानी 1,17,045 रुपये है.
करीना लेयर्ड शर्ट में काफी खूबसूरत लगीं लेकिन कुछ यूजर्स उनके इस लेयर्ड शर्ट से नाखुश दिखे.एक यूजर ने लिखा, 'इसे भी चुहे खा गए. वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'ये बस पैसों की बर्बादी है.'
कई यूजर लिख रहे हैं कि फटे हुए शर्ट के लिए इतना पैसा बर्बाद करने की क्या जरूरत थी, इससे अच्छी शर्ट 500 रुपये में आ जाती.
वहीं कुछ यूजर्स करीना का बचाव करते हुए लिख रहे हैं कि पैसा उनका है, वो जो चाहे पहनें, लोगों को ऐसे कमेंट्स से बचना चाहिए.