कपूर खानदान की 'पहली हीरोइन' ने भाई के रोका में पहना सस्ता सूट, लगीं 'अनारकली' सी सुंदर

27 Nov 2024

By: Aajtak.in

कपूर खानदान की पहली हीरोइन करिश्मा कपूर 50 साल की उम्र मेंं भी स्टाइल और फैशन के मामले में बड़ों-बड़ों को टक्कर देती हैं. 

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

वह गाउन से लेकर सूट-सलवार तक में शानदार लगती हैं और एक से बढ़कर एक महंगे आउटफिट्स पहने नजर आती हैं.

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

लेकिन हाल ही में करिश्मा को उनके कजिन आदर जैन की रोका सेरेमनी में सस्ता सूट पहने स्पॉट किया गया.

Credit: Instagram/@gulabo_jaipur

गुलाबो जयपुर ब्रांड के इस 'दुआ ब्लैक अनारकली' सूट में करिश्मा एकदम 'अनारकली' सी खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram/@gulabo_jaipur

करिश्मा के इस सूट में अनारकली स्टाइल का ब्लैक कुर्ता था, जिस पर ग्रे कलर के फूलों का प्रिंट था.  

Credit: Instagram/@therealkarismakapoor

करिश्मा के कुर्ते की स्लीव्स और बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी थी, जो इसे रॉयल टच देने का काम कर रहा था.

Credit: Instagram/@gulabo_jaipur

एक्ट्रेस ने कुर्ते को लूज फिट पैंट और ब्लैक दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. करिश्मा के दुपट्टे पर भी गोल्डन लेस थी, जो उसे खूबसूरत बना रही थी.

Credit: Instagram/@Yogen_Shah

करिश्मा ने अपने लुक को रोका परफेक्ट बनाने के लिए कानों में बड़े-बड़े गोल्डन ईयरिंग्स, हाथों में ब्लैक चूड़ियां पहनी और माथे पर बिंदी लगाई थी.

Credit: Instagram/@gulabo_jaipur

करिश्मा के इस कुर्ता सेट की कीमत 10,965 रुपये है. 

Credit: Website