करवा चौथ में टेलर सूट सिलने में कर रहा है नखरे, तो ऐसे घर पर करें तैयार

18 Oct 2024

By: Aajtak.in

त्योहारों के सीजन में महिलाएं बहुत सारे कपड़े सिलवाती है. ऐसे में टेलर बहुत बिजी रहते हैं. 

Credit: AI

और अगर गलती से आप अपना सूट या ब्लाउज उसे देना भूल गई हैं, तो आखिरी समय में टेलर उसे बनाने में बहुत नखरे करते हैं. 

Credit: AI

अगर आपका टेलर भी ऐसे ही नखरे कर रहा है और आपको करवा चौथ पर सूट पहनना है तो परेशान ना होइए, हम आपको बताएंगे कि घर पर सूट कैसे सिलें.

Credit: AI

सबसे पहला काम यह है कि आप अपने सूट का सही नाप लेने की कोशिश करें. या तो इंचीटेप से नाप लेने का ट्राय करें या फिर अपने किसी अच्छी फिटिंग वाले सूट का इस्तेमाल करें.

Credit: AI

अब कुर्ते के लिए करीब 2 मीटर और पैंट के लिए, लगभग 1.15 मीटर या 1.25 मीटर कपड़ा लें. ध्यान रखें कि कपड़े की चौड़ाई करीब 58 इंच होनी चाहिए.

Credit: AI

अब सूट को आपको जिस स्टाइल में सिलना है उसके हिसाब से उसकी कटिंग कर लें.

Credit: AI

कटिंग करने के बाद आगे और पीछे के हिस्से की सही साइड आपस में मिलाएं और कंधे से सिलें.

Credit: AI

अब दोनों साइड से आर्महोल के घुमाव में सिलें और फिटिंग के अनुसार पूरे कुर्ते की सिलाई करें. 

Credit: AI

इसी तरह पैंट की भी सिलाई करें और अच्छी तरह से फिनिश करें.

Credit: ai

आपका सूट बनकर तैयार है, जिसे आप करवा चौथ पर पहन सकती हैं.

Credit: ai