खूबसूरती के फैन को जाएंगे पतिदेव, पहनें 'अनुपमा की बहू' किंजल जैसी खूबसूरत साड़ियां

20 Oct 2024

By: Aajtak.in

सुहागिनों का मुख्य त्योहार करवा चौथ इस बार 20 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है. पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले इस व्रत के दिन सभी महिलाएं सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं. 

Credit: Instagram/@nidz_20

वे नई नई साड़ियां खरीदती हैं और अपने पति को इंप्रेस करना चाहती हैं. अगर आप भी करवा चौथ पर साड़ी खरीदने की सोच रही हैं तो अनुपमा की बहू किंजल जैसी स्टाइलिश साड़ियां ले सकती हैं.

Credit: Instagram/@nidz_20

इस खास दिन अगर आप नंबर 1 दिखना चाहती हैं, तो आप निधि शाह की तरह रेड सीक्वेंस साड़ी पहन सकती हैं. इसे डीप नेक और स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर आप ग्लैम टच दे सकती हैं.

सीक्वेंस साड़ी 

Credit: Instagram/@nidz_20

आप भी निधि शाह की तरह पिंक कलर की चौड़े बॉर्डर वाली बंधेज साड़ी पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं. इसके साथ आप हैवी बंधेज ब्लाउज पहन सकती हैं.

बंधेज साड़ी

Credit: Instagram/@nidz_20

लाल रंग की जरी वर्क वाली साड़ी पहन आप करवा चौथ पर अपना नूर बढ़ा सकती हैं. इसके साथ हाईनेक ब्लाउज आपको अलग लुक दे सकता है.  

लाल रंग की जरी वर्क साड़ी 

Credit: Instagram/@nidz_20

आप निधि की तरह फ्वोलर प्रिंट की ग्रीन साड़ी पहनकर खूबसूरत लुक दे सकती हैं. आप इसे पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

फ्लोरल प्रिंट ग्रे साड़ी

Credit: Instagram/@nidz_20

निधि की तरह बंधेज की ब्लू साड़ी पहनकर आप भी गॉर्जियस लग सकती हैं. इसके साथ आप हैवी नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं. 

बांधनी साड़ी

Credit: Instagram/@nidz_20

लाइट पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहन आप निधि शाह की तरह कमाल लग सकती हैं. इस तरह का गोल्डन बॉर्डर आपके लुक को और खूबसूरत बना सकता है.

ऑर्गेंजा साड़ी

Credit: Instagram/@nidz_20

सिल्क साड़ी यूं तो हमेशा ही शाही लुक देती है, लेकिन अगर आप करवा चौथ पर अलग दिखना चाहती हैं तो निधि की तरह उसे मराठी स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं.

सिल्क साड़ी

Credit: Instagram/@nidz_20