कैटरीना ने दिया देसी साड़ी को मॉर्डन ट्विस्ट, फैंस को आया पसंद

31 अक्टूबर, 2022

कैटरीना कैफ बी टाउन की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 

कैटरीना अक्सर ही अपने लुक्स और फैशन सेंस के चलते फैन्स को हैरान करती रहती हैं. 

सोशल मीडिया पर कैटरीना अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं ताकि फैंस के पास उनकी हर जानकारी हो.

हाल ही में इंस्टाग्राम पर कैटरीना ने अपनी साड़ी में कुछ फोटोज शेयर की हैं.

फोटोज में कैटरीना पिंक और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लाइम ग्रीन कलर का ब्लाउज पहना हुआ है. कैटरीना का ये ब्लाउज कॉलर वाला है जो काफी ट्रेंडी लग रहा है. 

फोटोज में कैटरीना एक नए हेयरस्टाइल के साथ नजर आ रही हैं. ये बैंग्स हेयरस्टाइल कैटरीना के फेस पर काफी सूट कर रहा है. 


फोटोज में कैटरीना ने साड़ी के नीचे हील्स नहीं बल्कि फंकी स्नीकर्स पहने हैं.

फोटोज में कैटरीना ने काफी लाइट मेकअप किया है और आंखों को सुंदर दिखाने के लिए थोड़ा मोटा काजल लगाया है. 

इसी के साथ ही कैटरीना ने एक हाथ में गोल्ड का कड़ा भी पहना हुआ है.