कटरीना कैफ का देसी अंदाज...गुलाबी साड़ी के साथ करवा चौथ पर पहना खास मंगलसूत्र, कीमत है लाखों

21 Oct 2024

Credit: Instagram/Katrinakaif

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने भी बॉलीवुड के अन्य कपल्स की तरह एक-साथ करवा चौथ मनाया. 

Credit: Instagram/Katrinakaif

कटरीना ने हमेशा की तरह इस बार में ट्रेडिशनल ड्रेस में करवा चौथ सेलिब्रेट किया और चांद देखकर व्रत तोड़ा. उन्होंने करवा चौथ पर गुलाबी रंग की साड़ी पहनी जो उन पर काफी जंच रही थी. 

Credit: Instagram/Katrinakaif

पिंक साड़ी पर गोल्डन फूल लगे हुए थे और चौड़ी बॉर्डर पर सेक्विंस से कढ़ाई की गई थी. साड़ी के साथ कटरीना ने डार्क पिंक मखमल का स्लीवलेस ब्लाउज भी कैरी किया था.

Credit: Instagram/Katrinakaif

मंगलसूत्र और सिंदूर के साथ कटरीना ने अपना लुक कंपलीट किया था. कान के झुमके और लाल बिंदी ने उनकी खूबसूरती में 4 चांद लगा दिए थे.

Credit: Instagram/Katrinakaif

लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था जिससे उन्हें मॉडर्न टच के साथ देसी लुक मिला था.

Credit: Instagram/Katrinakaif

कटरीना के लुक के साथ लोगों की नजरें उनके खूबसूरत मंगलसूत्र पर भी गई जो काफी खूबसूरत था.

Credit: Instagram/Katrinakaif

बता दें कि ये कटरीना का शादी वाला मंगलसूत्र है. इसकी फोटोज वह पहले भी शेयर कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनके मंगलसूत्र की तारीफ कर रहे हैं. 

Credit: Instagram/Katrinakaif

कटरीना कैफ का मंगलसूत्र एक धागे वाला मंगलसूत्र है, जिसमें सोने और काले मोतियों के साथ दो छोटे ड्रॉप-डाउन हीरे लगे हैं.

Credit: Instagram/Katrinakaif

कटरीना के इस मंगलसूत्र को सब्यसाची ने डिजाइन किया था जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये थी.

Credit: Instagram/Katrinakaif