22 Oct 2024
By: Aajtak.in
कटरीना कैफ ने इस साल अपना तीसरा करवा चौथ मनाया. एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की कौशल की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा.
Credit: Instagram/@katrinakaif
हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ पर कटरीना 16 श्रृंगार करके भारतीय नारी की तरह सजी धजी नजर आईं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
करवा चौथ के खास मौके पर कटरीना टिश्यू फैब्रिक की पिंक कलर की साड़ी पहने दिखाई दीं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
उनकी साड़ी पर गोल्डन कलर के छोटे छोटे फूल बने थे. इसके साथ ही गोल्डन बॉर्डर भी था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.
Credit: Instagram/@katrinakaif
एक्ट्रेस ने साड़ी को स्लीवलेस पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने करवा चौथ के लुक को पूरा करने के लिए गले में मंगलसूत्र, माथे पर लाल बिंदी और बालों को खुला रखा था.
Credit: Instagram/@katrinakaif
कटरीना का यह सुहागन लुक देख लोग उनकी बालाएं ले रहे हैं. फोटोज में विक्की-कटरीना के अलावा कैट की सासू मां वीना कौशल और ससुर श्याम कौशल भी हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
कटरीना की सास वीना उन्हें आशीर्वाद देती और दुलार करती नजर आ रही हैं. वीना भी अपनी बहूरानी की तरह साड़ी में नजर आ रही हैं.
Credit: Instagram/@katrinakaif
वीना ने पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी, जिस पर गोल्डन कढ़ाई है. यूं तो कटरीना को सासू मां बेहद खूबसूरत लगीं, लेकिन क्या आपने कुछ नोटिस किया?
Credit: Instagram/@katrinakaif
वीना ने साड़ी के साथ मंगलसूत्र और सोने का नेकलेस पहना हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वही नेकलेस है, जो वीना कटरीना के पहले करवा चौथ पर पहना था.
Credit: Instagram/@katrinakaif
जी हां, कटरीना की सास पुराना नेकलेस रिपीट करती नजर आईं.
Credit: Instagram/@katrinakaif