कटरीना का पर्सनल बॉडीगार्ड है ये हैंडसम, पर्सनैलिटी-स्टाइल के आगे हीरो भी फेल!

20 June 2023

Credit: Instagram

बॉडीगार्ड या प्राइवेट सिक्योरिटी बॉलीवुड स्टार्स के लिए काफी जरूरी होती है. भीड़ और पब्लिक प्लेस में बॉडीगार्ड्स उन्हें प्रोटेक्शन देते हैं.  

सेलेब्स की सिक्योरिटी

Credit: Instagram

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे बॉडीगार्ड हैं जो काफी फेमस हैं. 

स्टार्स के बॉडीगार्ड्स

Credit: Instagram

लमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के बाद सबसे फेमस सेलेब्रिटी बॉडीगार्ड का नाम है दीपक सिंह.

Credit: Instagram

दीपक सिंह कटरीना कैफ के पर्सनल बॉडी गार्ड हैं. वह फिल्मों की स्क्रीनिंग, एयरपोर्ट से लेकर सेट पर शूटिंग तक, हर जगह कटरीना के साथ रहते हैं. 

Credit: Instagram

दीपक सलमान खान, माधुरी दीक्षित, जैकलीन फर्नांडीज, पेरिस हिल्टन, दीपिका पादुकोण आदि के बॉडीगार्ड रह चुके हैं.

Credit: Instagram

छह फीट से अधिक लंबे दीपक सिंह की स्टाइलिंग का हर कोई फैन है. 

Credit: Instagram

दीपक सिंह काफी हैंडसम और स्टाइलिश हैं. उनकी पर्सनैलिटी ऐसी है कि वह किसी भी एक्टर की तरह ही लगते हैं.

Credit: Instagram

इंटरव्यू में दीपक ने अपनी स्टाइलिंग के बारे में बताया था, 'मुझे दूसरे लड़कों से अलग दिखने की ज़रूरत है. अच्छी तरह से कपड़े पहनने से भी आपको पहचान मिलती है.'

दीपक ने आगे कहा था, 'अगर आप एक सामान्य सफारी पहनते हैं तो यह हर किसी को यह धारणा देता है कि यह लड़का एक सुरक्षा गार्ड है. लेकिन अगर आप किसी सेलेब्रिटी के साथ ट्रेवल कर रहे होते हैं तो आपको डेशिंग दिखना चाहिए.'

दीपक ने इस फोटो में पिंक फुल स्लीव्स शर्ट के साथ डेनिम जींस पहनी है. साथ में उन्होंने ब्लैक गॉगल्स पहने हैं और ब्लैक बूट भी पहने हैं. उनका सेमी फॉर्मल लुक काफी स्टनिंग लग रहा है.

दीपक ने इस फोटो में ब्लैक जींस और बूट के साथ व्हाइट पोलो टीशर्ट पहनी है, ब्लैक गॉगल्स में वह काफी हैंडसम लगे हैं.

ब्लैक जींस, टीशर्ट, बूट, गॉगल्स और ओवर कोट में दीपक काफी हैंडसम लग रहे हैं.

जीपक सिंह कहीं भी रहें, किसी भी स्टार के साथ रहें, हर लुक में काफी स्टाइलिश लगते हैं.

दीपक को कई फिल्मों के ऑफर्स भी मिले. लेकिन दीपक ने इंटरव्यू में बताया कि जिस तरह से शाहरुख फिल्मों के किंग हैं उसी तरह वह अपने क्षेत्र का शाहरुख खान बनना चाहते हैं.

वायु सेना अधिकारी के घर जन्मे दीपक सिंह का पालन-पोषण आगरा में हुआ. 1999 में वह मुंबई आए और क्रिकेट में असफल करियर के बाद उनके बहनोई एक्टर रोनित रॉय के कहने पर उन्हें सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी मिली. 

कैटरीना कैफ से पहले, दीपक सिंह ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ कई असाइनमेंट पर काम किया था. आईपीएल में शाहरुख की सिक्योरिटी दीपक सिंह ही देखते थे.