बॉलीवुड के मशहूर कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 13 अक्टूबर 2022 को अपना पहला करवा चौथ मनाया.
सोशल मीडिया पर विक्की और कटरीना ने अपने पहले करवा चौथ की कुछ फोटोज शेयर की हैं.
इस दौरान कटरीना कैफ ने पिंक रंग की साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आईं.
कटरीना ने मांग सिंदूर,माथे पर लाल रंग की बिंदी, गले में मंगलसूत्र और हाथों में लाल रंग का चूड़ा पहना हुआ था.
इसके साथ ही कटरीना ने कानों में झुमके और हाथ में अंगूठी पहनी हुई थी.
विक्की ने इस मौके पर कुर्ता पजामा पहना था और क्लीन शेव में वो काफी क्यूट नजर आ रहे थे.
सोशल मीडिया पर कटरीना ने विक्की कौशल, सास और ससुर के साथ भी फोटोज शेयर की हैं.
कटरीना और विक्की ने ये फोटोशूट अपने नए घर की बालकनी में किया है.
फोटोज में विक्की और कटरीना साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग कटरीना और विक्की की इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं.