10th December 2021 By: Sachin Dhar Dubey 

कटरीना कैफ के लहंगे का डिजाइन पुराना? 

एक्ट्रेस कटरीना कैफ अब विक्की कौशल की पत्नी हैं. दोनों ने 9 नवंबर को शादी कर ली. 

Pic Credit: katrinakaif instagram

कटरीना ने अपनी शादी पर डिजाइनर सब्यासाची द्वारा तैयार किया खूबसूरत लहंगा पहना.

Pic Credit: katrinakaif instagram

सब्यसाची ने सोशल मीडिया पर कटरीना के लहंगे की डीटेल्स शेयर कीं. 

Pic Credit: katrinakaif instagram

कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि कटरीना के लहंगे के डिजाइन में कुछ नया नहीं. 

Pic Credit: katrinakaif instagram

यूजर्स ने मसाबा गुप्ता के एक पुराने फोटोशूट की तस्वीर शेयर करके सवाल उठाए हैं. 

Pic Credit: katrinakaif instagram

तस्वीर में मसाबा गुप्ता कटरीना जैसे आउटफिट और जूलरी में नजर आ रही हैं. 

Pic Credit: sabyasachiofficial Instagram 

फोटोशूट में मसाबा ने जो जूलरी पहनी है, वही कटरीना ने शादी के दिन पहनी थी. 

Pic Credit: Instagram 

सब्यासाची कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के वेडिंग डे के आउटफिट डिजाइन कर चुके हैं. 

Pic Credit: Harper Bazar 

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ का वेडिंग ड्रेस भी सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ ही था. 

Pic Credit: Instagram 

अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के हर फंक्शन में सब्यसाची का डिजाइन किया लहंगा और साड़ी ही पहनी. 

Pic Credit: sabyasachiofficial Instagram 

रणवीर सिंह से शादी के वक्त दीपिका पादुकोण ने सब्यासाची का डिजाइन लहंगा पहना था. 

Pic Credit: sabyasachiofficial Instagram 

प्रियंका चोपड़ा ने भी शादी के कार्यक्रम में सब्यासाची का हैंडमेड डिजाइनर रेड लहंगा पहना.

Pic Credit: sabyasachiofficial Instagram 

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी अपनी शादी में सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लाल रंग का लहंगा पहना था. 

Pic Credit: Instagram 

सोहा अली खान के शादी का जोड़ा भी फैशन डिजाइनर सब्यासाची ने ही तैयार किया था. 

Pic Credit: Instagram 

पिछले महीने ही राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी की. कपल का लुक सब्यासाची ने ही डिजाइन किया था.

Pic Credit: sabyasachiofficial Instagram sabyasachiofficial Instagram 
फैशन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More