बार-बार एक ही पैटर्न...'आयरा की शादी में कैटरीना के लहंगे को लेकर यूजर्स कर रहे ऐसी बात

कैटरीना कैफ किसी भी आउटफिट में काफी स्टनिंग लगती हैं और उनका इंडियन लुक तो देखते ही बनता है. इंडियन आउटफिट में कैटरीना काफी एलिगेंट लगती हैं.

हाल ही में कैटरीना को खूबसूरत लहंगे में स्पॉट किया गया. कैटरीना आमिर खान की बेटी आयरा खान के रिसेप्शन में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का लहंगा पहनकर पहुंची थी.

कैटरीना ने ऑफ व्हाइट रंग के लहंगे के साथ सिल्क का राउंड नेक फुल-लेंथ स्वीव्स ब्लाउज पहना था. इसी के साथ कैटरीना ने नेट दुपट्टा कैरी किया था जिस पर चौड़े पट्टी का बॉर्डर था.

उन्होंने अपने लुक को लहंगे के साथ मैचिंग चांद बाली के साथ कंप्लीट किया था. कैटरीना के इस लुक की खूब तारीफ हुई और फैंस ने कहा कि कैटरीना का लुक बेस्ट था.

लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिनकी नजर कैटरीना के लहंगे के पैटर्न पर गई. एक यूजर ने कहा है कि कैटरीना अलग-अलग मौकों पर एक ही पैटर्न का लहंगा सालों से कैरी करती आ रही हैं.

यूजर की बात में थोड़ी सच्चाई भी है क्योंकि कैटरीना सब्यसाची के डिजाइन की फैन हैं और बहुत से मौकों पर उन्होंने एक ही पैटर्न का लहंगा पहना है.

जो लहंगा कैटरीना ने आयरा के रिसेप्शन पर पहना था, ठीक उसी पैटर्न का लहंगा कैटरीना ने रमेश तुरानी की 2023 की दीवाली पार्टी में पहना था. दीवाली पार्टी में उन्होंने भूरे रंग का सब्यसाची लहंगा पहना था जिसका ब्लाउज भी राउंड नेक फुल-स्लीव्स था.

साल 2021 में कैटरीना ने सब्यसाची कलेशन से ही फ्लोरल लहंगा पहना था जो चमकीले रंग का था. उस लहंगे का पैटर्न भी सेम था. लहंगे को कैटरीना ने राउंड नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया था.

साल 2019 में कैटरीना ने एक सब्यसाची लहंगा पहना था जो काले रंग का था और उसका पैटर्न भी सेम ही था.राउंड नेक फुल-स्लीव ब्लाउज के साथ उन्होंने मल्टीकलर दुपट्टा कैरी किया था.

कैटरीना के सेम पैटर्न के सब्यसाची लहंगा पहनने पर फैंस कह रहे हैं कि ये सब बातें मायने नहीं रखती, मायने रखता है तो बस कैटरीना का खूबसूरत लुक.