27 December 2022

'कविता भाभी' वेब सीरीज में हद पार कर देती है ये एक्ट्रेस, असल में है बेहद ग्लैमरस

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

'कविता भाभी' एडल्ट वेब सीरीज है जिसमें मुख्य किरदार एक्ट्रेस कविता राधेश्याम (Kavita radheshyam) ने निभाया. 

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कविता राधेश्याम कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कविता राधेश्याम ने 'कविता भाभी' वेब सीरीज में बोल्ड सीन करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

असल लाइफ की बात करें तो भी कविता राधेश्याम काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कविता हर तरह की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं और उनमें वह काफी खूबसूरत लगती हैं.

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कविता राधेश्याम को शॉर्ट्स के साथ लॉन्ग बूट्स कैरी करना पसंद है. खुले बाल में वह काफी सुंदर लगती हैं.

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कैजुअल लुक के लिए कविता ने स्काय ब्लू टर्टल नेक टीशर्ट और रिप्ड डेनिम जींस कैरी की है. गॉगल्स और बैग को मैच करने से उन्हें अच्छा लुक मिला है. 

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कविता को वन पीस ड्रेस काफी ग्लैमरस लगती हैं. उन्हें इस ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस में उन्बें डिफरेंट लुक मिला है.

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कविता राधेश्याम को ड्रेसेस के साथ एसेसरीज पहनना काफी पसंद है. वह कैजुअल ड्रेस के साथ भी एसेसरीज पहनती हैं.

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कविता को लाल रंग से बेहद लगाव है. डीप नेक मैचिंग के ब्लाउज के साथ वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

ओपन बैक और डोर वाले ब्लाउज में कविता का लुक और उभरकर सामने आता है. 

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कविता को डेनिम शर्ट पहनना काफी पसंद है. इस फोटो में उन्होंने बटन खोलकर डेनिम शर्ट पहनी हुई है.

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कविता को सलवार सूट पहनना भी काफी पसंद है. उन्हें अक्सर फेस्टिवल्स के मौके पर सलवार सूट में देखा जाता है. 

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)

कविता को वन पीस ड्रेस पहनना काफी पसंद है. इस फोटो में उन्होंने लाइट शेड का वूलन वन पीस पहना हुआ है और बालों को खुला रखा है.

(Credit: Instagram/kavitaradheshyam)