हैलोवीन के लिए कैंडल जैनर ने पहनी ऐसी ड्रेस, फोटो देख दातों तले उंगलियां दबा लेंगे आप

PC: Instagram

हैलोवीन के लिए केंडल डिज्नी टॉय स्टोरी के काऊगर्ल कैरेक्टर 'जेसी' की ड्रेस में नजर आईं जिसे काफी बोल्ड लुक दिया गया था.

PC: Instagram

केंडल इस लुक में बेहद आकर्षक और बोल्ड दिख रही थीं. केंडल का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

PC: Instagram

केंडल ने डिज्नी के कैरेक्टर 'जेसी' को हूबहू कॉपी किया था. वो उनकी ही तरह व्हाइट और यलो शर्ट पहनें थीं.

PC: Instagram

एक तस्वीर में केंडल क्रॉप टॉप और हाथ में शैंपेन का ग्लास पकड़े दिखीं.

PC: Instagram

फैंस का हालांकि जिस चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान गया वो थी उनकी क्रॉप्ड ब्लैक एंड व्हाइट काउ प्रिंट पैंट.

PC: Instagram

केंडल ने जैसी के लुक वाली ही पैंट पहनी थीं लेकिन वो काफी बोल्ड थी.

PC: Instagram

केंडल ने 'जेसी' की ही तरह बालों को बांधा हुआ था और सिर पर काउगर्ल रेड हैट पहनी थी.

PC: Instagram

तस्वीरों से साफ पता चल रहा था कि 'जेसी' की तरह दिखने के लिए उन्होंने अपने लुक पर काफी मेहनत की थी.

PC: Instagram

केंडल ने अपने इंस्टाग्राम पर ये सभी तस्वीरें साझा कीं. इस लुक की उनकी बहन कोएले कर्दाशियां ने भी खूब तारीफ की.

PC: Instagram