28 December 2022

ग्लैमरस है गुलशन कुमार की बेटी खुशाली, किलर लुक्स से लूट लेती है दिल

(Credit: Instagram/khushali kumar)
(Credit: Instagram/khushali kumar)

एक्ट्रेस खुशाली कुमार (Khushali Kumar) टी सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की बेटी हैं.

(Credit: Instagram/khushali kumar)

खुशाली कुमार अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं.

(Credit: Instagram/khushali kumar)

खुशाली की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं.

(Credit: Instagram/khushali kumar)

खुशाली कुमार बेहद स्टाइलिश हैं जिसका अंदाजा आप उनके डिफरेंट स्टाइल वाली ड्रेसेस से लगा सकते हैं. 

(Credit: Instagram/khushali kumar)

खुशाली ने इस फोटो में डीप नेक ग्रे आउटफिट पहना है. उन्होंने ग्लोइंग मेकअप के साथ हेयर को ओपन रखा हुआ है.

(Credit: Instagram/khushali kumar)

खुशाली ने इस फोटो में डीप नेक थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी है जिसमें वह काफी ग्लैमरस लगी हैं.

(Credit: Instagram/khushali kumar)

खुशाली ने इस फोटो में बिकिनी स्टाइल ब्लाउज के साथ साड़ी कैरी की है जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें साड़ी पहनना भी पसंद है.

(Credit: Instagram/khushali kumar)

थाई हाई स्लिट डीप नेक शिमरी ड्रेस में खुशाली काफी स्टाइलिश लगी हैं. कह सकते हैं कि उन्हें शिमरी ड्रेसेस भी पसंद हैं.

(Credit: Instagram/khushali kumar)

खुशाली को ट्यूब स्टाइल वन पीस बॉडी कॉन ड्रेस भी काफी पसंद हैं.

(Credit: Instagram/khushali kumar)

कैजुअल लुक के लिए खुशाली मल्टीकल ड्रेसेस भी पहनती हैं. इसमें उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ डेनिम जैकेट और मल्टीकलर थाई स्लिट स्कर्ट कैरी किया है.

(Credit: Instagram/khushali kumar)

खुशाली ऑफ शोल्डर और क्रॉप टॉप में भी काफी स्टाइलिश लगती हैं.

(Credit: Instagram/khushali kumar)

एथनिक ड्रेस में भी खुशाली काफी खूबसूरत लगती हैं.

(Credit: Instagram/khushali kumar)